राज्य के हर तालुका में होगा हेलीपैड और एयरपोर्ट के रनवे का भी होगा विस्तार मुख्यमंत्री शिंदे ने दिए निर्देश

मुंबई- राज्य में हवाईअड्डों के (Maharastra helipad) रनवे का विस्तार करते हुए प्रत्येक तालुक में हेलीपेड बनाया जाए ताकि भविष्य में चिकित्सा सहायता के लिए इसका उपयोग किया जा सके। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज गोसीखुर्द, कोयना, कोंकण क्षेत्रों में पर्यटन के लिए सीप्लेन शुरू करने की समीक्षा के निर्देश दिए। प्रत्येक तालुका स्थान पर एक हेलीपैड का निर्माण किया जाए, इसके लिए स्थान निर्धारित किए जाएं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हेलीपैड का उपयोग गंभीर रोगियों को एयरलिफ्ट करने के लिए चिकित्सा सहायता के लिए भी किया जा सकता है।

महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी के निदेशक मंडल की 81वीं बैठक मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रालय में हुई। वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज सौनिक, महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी के उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक दीपक कपूर और निदेशक मंडल के सदस्य सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

इस बैठक में राज्य के एयरपोर्ट और कुछ जगहों पर रनवे पर चर्चा हुई। राज्य में कुल 15 हवाई अड्डे और 28 हवाई पट्टियां हैं। कपूर ने कहा कि मुंबई, पुणे, नागपुर, औरंगाबाद के हवाई अड्डों का उनकी पूरी क्षमता के साथ उपयोग किया जा रहा है और शिरडी हवाई अड्डे पर रात में उतरने की सुविधा बनाने का प्रस्ताव नागरिक उड्डयन महानिदेशालय को भेजा गया है।

सभी न्यूज़ और महत्वपूर्ण जानकारियों से अपडेट रहने तुरंत निचे लिंक पर क्लिक कर दिव्य हिन्दी News एप डाऊनलोड करे  – यहाँ क्लिक करे – Divya Hindi NEWS एप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here