16 से 22 जून के दौरान कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना

मुंबई-  भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि 16 जून को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे, कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। 16 से 22 जून के दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात क्षेत्र में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। आईएमडी ने 18 जून को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई है।

16 जून को केरल और माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, और उत्तर आंतरिक कर्नाटक में तथा 17 जून को तटीय कर्नाटक में भारी बारिश की हो सकती है।आईएमडी के अनुसार, 16 से 20 जून के दौरान गुजरात राज्य, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में अधिकांश/कई स्थानों पर हल्की/मध्यम वर्षा, साथ में आंधी, बिजली गिरने और 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

40-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना

इसके अलावा, 16 से 19 जून के दौरान सौराष्ट्र और कच्छ में, 16 जून को कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात क्षेत्र में तथा 16 और 17 जून को सौराष्ट्र और कच्छ में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है।वहीं, मौसम विभाग ने 16 और 17 तारीख को अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में अधिकांश/कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ ही आंधी, बिजली और 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना प्रकट की है। आईएमडी ने कहा कि 16 से 20 जून के दौरान पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।

16 और 17 जून को विदर्भ, 19 और 20 जून को मध्य प्रदेश में 19 और 20 जून को पूर्वी मध्य प्रदेश में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।आईएमडी ने 17 और 18 जून को छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल, 18 और 19 जून को बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, झारखंड तथा 16-18 जून के दौरान ओडिशा में भारी बारिश की आशंका जताई है।मौसम विभाग ने कहा कि 16 से 22 जून के दौरान उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here