महाराष्ट्र में गिरेंगे ओले विदर्भ और मराठवाड़ा बिजली गिरने और गरज के साथ होगी बारिश !

नई दिल्ली- मौसम विभाग के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालय से टकराने वाला है। बिहार और राजस्थान में अगले कुछ दिनों में आंधी और बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं, दक्षिण-पश्चिम जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि के साथ बारिश का पूर्वानुमान है।

बीते कुछ दिनों से मौसम लगातार बदल रहा है। दिन में लोगों को धूप सताने लग गई है। सुबह और शाम को अभी गुलाबी ठंड महसूस हो रही है। राजधानी दिल्ली में गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। दिल्ली में आज आसमान मे बादल छाए रहेंगे, जबकि बिहार और राजस्थान में अगले कुछ दिनों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में ओले गिरने की संभावना है। वहीं तेलंगाा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती हैं।

दिल्ली के मौसम का हाल

देश की राजधानी में आने वाले दिनों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की माने तो 13 और 14 मार्च को दिल्ली में हल्की बारिश और बूंदाबांदी के आसर है। वहीं, 15 और 16 मार्च को दिल्ली में गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है। अगले चार दिनों तक तापमान न्यूननम 18 और अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

ओलावृष्टि के साथ बारिश का पूर्वानुमान

आईएमडी के अनुसार बिहार और राजस्थान में अगले कुछ दिनों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने बताया है कि जम्मू-कश्मीर में मौसम साफ रहेगा। वहीं, दक्षिण-पश्चिम के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि के साथ बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में ओले गिरने की संभावना है। ओडिशा, बंगाल और झारखंड में बारिश हो सकती है। दक्षिण मध्य प्रदेश, विदर्भ और मराठवाड़ा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और उत्तरी कर्नाटक में बिजली गिरने और गरज के साथ बारिश होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here