नई दिल्ली -नवंबर के महीने में आमतौर पर सर्दियों की शुरुआत हो जाती है, लेकिन नंवबर भी आ चुका है और मौसम भी लेकिन सर्दियों की जगह गर्मी ही महसूस हो रही है. आमतौर पर इस मौसम में लोगों को ठंड महसूस होने लगती है और दीवाली के बाद लोगों को ठंड का एहसास होने लगता है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि ठंड और कब और कैसे आएगी.
क्यों पड़ रही है गर्मी?
मौसम में इस बदलाव के पीछे कई कारण हैं. जलवायु परिवर्तन का सबसे बड़ा प्रभाव मौसम पर पड़ रहा है. ग्लोबल वार्मिंग के कारण तापमान में वृद्धि हो रही है, जिससे सर्दियों में ठंड कम पड़ रही है. इसके अलावा अल नीनो एक प्राकृतिक घटना है जो प्रशांत महासागर के पानी के तापमान में वृद्धि करती है. यह घटना भारत में मानसून और सर्दियों के मौसम को प्रभावित करती है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. साथ ही बढ़ते तापमान की एक वजह शहरीकरण भी है. जहां बढ़ती क्रांकीट की सड़कों के चलते जंगलों में कमी आई है, जिसके चलते भी तापमान बढ़ता ही जा रहा है.
कब पड़ेगी कड़ाके की ठंड?
यह बताना मुश्किल है कि कब कड़ाके की ठंड पड़ेगी. मौसम एक जटिल प्रक्रिया है और कई कारकों पर निर्भर करती है. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार, आमतौर पर दिसंबर के मध्य से जनवरी के मध्य तक कड़ाके की ठंड पड़ती है. लेकिन जलवायु परिवर्तन के कारण यह पैटर्न बदल रहा है. यही वजह है कि अब ठंड का समय सीमित होता जा रहा है और गर्मी बढ़ती ही जा रही है.