नई दिल्ली –HDFC बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में कटौती की है। ये बदलाव 2 करोड़ रुपए से कम की FD की ब्याज दरों में किया गया है। अब HDFC बैंक में FD कराने पर आम नागरिकों को 3% से 7.20% तक का ब्याज मिलेगा।
वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 3.50% से 7.75% तक का ब्याज मिलेगा। इससे पहले बैंक ऑफ इंडिया ने भी FD की ब्याज दरों में बदलाव किया था। प्राइवेट सेक्टर के HDFC बैंक ने दो स्पेशल टेन्योर के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दर में कटौती की है. यह स्पेशल टेन्योर 35 और 55 महीने का है. बैंक एफडी पर 3 फीसदी से लेकर 7.15 फीसदी तक का ब्याज पेश कर रहा है.