Saturday, July 27, 2024

HDFC बैंक के ग्राहकों के लिए जरुरी सुचना,3 दिनों तक बाधित रहेंगी ये सेवाए

HDFC बैंक सर्विस: अगर आप भी HDFC बैंक के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके ल‍िए बहुत जरूरी है. बैंक की तरफ से आने वाले हफ्तों में अपनी तीन सर्व‍िस को बंद रखा जाएगा. ये सर्व‍िस क‍िस समय बंद रहेंगी इस बारे में भी बैंक की तरफ से जानकारी दी गई है. इस बारे में बैंक की तरफ से ग्राहकों को ईमेल के जर‍िये जानकारी भी दी गई है. बैंक की तरफ से बताया गया हैं क‍ि सिस्टम के मेंटीनेंस और अपग्रेडेशन के लिए तय डाउनटाइम के कारण कुछ सर्व‍िस उपलब्ध नहीं होंगी.

10 और 18 जून को नहीं म‍िलेंगी ये तीन सर्व‍िस

ग्राहकों को एचडीएफसी बैंक की तरफ से भेजे गए ईमेल में ल‍िखा गया क‍ि आपको बेस्‍ट बैंकिंग एक्‍सपीर‍ियंस देने की कोश‍िश के तहत यह क‍िया जा रहा है. इस दौरान बैंक की तरफ से आगामी 10 और 18 जून को अकाउंट बैलेंस, ड‍िपाज‍िट और फंड ट्रांसफर से जुड़ी सेवाएं बाध‍ित रहेंगी. ये तीनों ही सेवाएं इन द‍िनों में सुबह 3 से 6 बजे तक बाध‍ित रहेंगी. HDFC बैंक के ग्राहक रज‍िस्‍ट्रेशन करके और स‍िंपल स्‍टेप का पालन करके व्हाट्सएप के जर‍िये बैलेंस और अन्‍य सर्व‍िस प्राप्‍त कर सकते हैं.

आइए जानते हैं स्‍टेप बॉय स्‍टेप प्रोसेस…

स्‍टेप 1: रज‍िस्‍ट्रेशन
सबसे पहले अपने बैंक-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7070022222 पर व्हाट्सएप में “Hi” या “Register” ल‍िखकर भेजें. आपको रज‍िस्‍ट्रेशन प्रोसेस के जर‍िये निर्देशित किया जाएगा. अपनी कॉन्‍टेक्‍ट ल‍िस्‍ट में चैट बैंकिंग नंबर 7070022222 को सेव कर लें. अंतिम 4 अंकों की कस्‍टमर आईडी दर्ज करें और ओटीपी, जो आपने अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से प्राप्त किया.

स्‍टेप 2: ऑप्‍शन में से स‍िलेक्‍ट करें
एक बार जब आप अपना नंबर रजिस्टर कर लेते हैं, तो आपको स‍िलेक्‍ट करने के ल‍िए नीचे दिये गए विकल्प म‍िलेंगे.
– अकाउंट सर्व‍िस
– क्रेडिट कार्ड सर्व‍िस
– अप्‍लाई फॉर प्रोडक्‍ट
– अन्‍य सर्व‍िस

स्‍टेप 3: बैलेंस चेक करने, ट्रांजेक्‍शन और ऐसी अन्‍य सर्व‍िस लेनदेन के लिए ‘अकाउंट सर्व‍िस’ पर क्लिक करें. इसी के तहत आपको नीचे दी गई सर्व‍िस और अन्‍य जानकारी म‍िलेंगी.

– बैलेंस इंक्‍वायरी
– प‍िछले 7 ट्रांजेक्‍शन
– अकाउंट स्‍टेटमेंट

इसके अलावा कोटेक मह‍िंद्रा बैंक की तरफ से भी बताया गया क‍ि 10 जून को मेंटीनेंस एक्‍ट‍िव‍िटी के कारण कोटेक बैंक के डेब‍िट कार्ड, स्पेंड्ज कार्ड सेवाएं कुछ घंटों के लिए उपलब्‍ध नहीं होंगी. बैंक की तरफ से ई-मेल से इस बारे में जानकारी दी गई.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

× How can I help you?