भारत के इस राज्य में कोरोना का कहर, एक दिन में मिले 31 हजार से ज्यादा केस, बजी खतरे की घंटी

corona

राज्य में बुधवार को कोविड के 31,445 नए मामले दर्ज किए गए जबकि पुरे देश में 46000 मामले दर्ज किये गए,जिसमे में से अकेले केरल में ही 31,445 पाए गए जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38,83,429 हो गई जबकि कोविड से मौत का आंकड़ा 19,972 हो गया.

एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि एर्नाकुलम जिले में सर्वाधिक 4,048 मामले दर्ज किए गए, इसके बाद त्रिशूर (3,865), कोझीकोड (3,680), मलप्पुरम (3,502), पलक्कड़ (2,562), कोल्लम (2,479), कोट्टायम (2,050), कन्नूर (1,930) अलाप्पुझा (1,874), तिरुवनंतपुरम (1,700), इडुक्की (1,166) पठानमथिट्टा (1,008) और वायनाड (962)  हैं.

ये बढ़े हुए मामले तब आए हैं, जब एक दिन पहले ही केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने अगले चार हफ्तों तक “सतर्कता” बढ़ाने का आह्वान किया था. ओणम त्योहार के दौरान सार्वजनिक समारोहों का जोखिम अगले 7-10 दिनों में दिखाई देने की उम्मीद है, खासकर अत्यधिक संक्रामक डेल्टा वैरिएंट का प्रसार होने का खतरा है. केरल में 21 अगस्त को ओणम मनाया गया था.

यह भी पढ़े – कोरोना की तीसरी लहर को लेकर गृह मंत्रालय ने चेतावनी जारी की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here