राज्य में राशन कार्ड धारको को गुढीपाडवा और आंबेडकर जयंती के अवसर पर 100 रूपये मिलेगा “आनंदाचा शिधा”

मुंबई- राज्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत पात्र राशन कार्ड धारकों को गुढ़ीपड़वा, डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती के अवसर पर सरकार ने “आनंदाचा शिधा” बांटने का फैसला किया है। ‘आनंदाचा शिधा’ अगले एक महीने तक मराठी नववर्ष गुढ़ीपड़वा में बांटा जाएगा।अंत्योदय खाद्य योजना, वरीयता वाले परिवारों के साथ-साथ औरंगाबाद एवं अमरावती संभाग के सभी जिलों तथा नागपुर संभाग के 14 जनपदों तथा नागपुर संभाग के वर्धा में किसानों की आत्महत्या के लिए ‘आनंदाचा शिधा का वितरण किया जायेगा।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सभी जिलों में एक साथ सभी स्थानों पर आयोजित होने वाले आनंदा राशन वितरण कार्यक्रम की योजना बनाने के निर्देश खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को दिये हैं।राज्य के किसान आत्महत्या प्रभावित जिलों के गरीबी रेखा (APL) पर संतरा किसान राशन कार्ड धारकों को सूजी, चना दाल, चीनी और पामतेल एक-एक किलो की मात्रा में दिया जाएगा। इस ‘आनंदचा सिद्धा’ को मराठी नववर्ष गुढ़ीपड़वा से एक महीने की अवधि के लिए 100 रुपये प्रति यूनिट की रियायती दर पर ई-पीओएस प्रणाली के माध्यम से वितरित करने की मंजूरी दी गई है।

राशन की खरीद के लिए 455.94 करोड़ रुपये और अन्य आकस्मिक खर्चों के लिए 17.64 करोड़ रुपये सहित कुल अनुमानित व्यय 473.58 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इस संबंध में सरकार का फैसला खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ओर से पहले ही जारी किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here