सरकार ने शुरू की धान की खरीद,अब तक ख़रीदा12.21 लाख टन अनाज

नई दिल्ली– सरकार की तरफ से धान की खरीद शुरू कर दी गई है. अब तक किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर करीब 12.21 लाख टन अनाज खरीदा जा चुका है. खाद्य मंत्रालय की तरफ से गुरुवार को जारी बयान के अनुसार, तमिलनाडु, पंजाब और हरियाणा में 99,675 किसानों से एमएसपी (MSP) पर 2,689.77 करोड़ रुपये का धान खरीदा गया है. इस वर्ष आमतौर से थोड़े अधिक क्षेत्रफल 411.96 लाख हेक्टेयर में बोए गए धान की कटाई पिछले सप्ताह शुरू हुई थी.

भारतीय खाद्य निगम (FCI) और राज्य एजेंसियों ने ‘बफर स्टॉक’ में भंडार रखने के साथ-साथ किसानों की सुव‍िधा को ध्‍यान में रखते हुए एमएसपी (MSP) पर खरीद शुरू की है. मंत्रालय ने मौजूदा सीजन में 521.27 लाख टन की खरीद का लक्ष्य रखा है, जबकि एक साल पहले के समान सीजन में वास्तविक खरीद 496 लाख टन रही थी. पश्‍च‍िमी उत्तर प्रदेश के जिलों और बुंदेलखंड में धान खरीद की शुरुआत 1 अक्टूबर से हो चुकी है.

यूपी के जिलों में एक नवंबर से धान की खरीद शुरू की जाएगी. एमएसपी के तहत ए ग्रेड धान का समर्थन मूल्य 2203 रुपये प्रति कुंतल और नॉर्मल धान 2183 रुपये प्रति कुंतल की तय दर से खरीदा जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here