महाराष्ट्र राज्य सरकार 6 शहरों में डे केयर कीमोथेरेपी केंद्र स्थापित करेगी

मुंबई- कैंसर के की देखभाल और सुधार के लिए महाराष्ट्र सरकार ने एक पहल की है। इसके तहत राज्य छह शहरों में डे केयर कीमोथेरेपी केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इस बात की घोषणा रविवार को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने की। बता दें कि जिन छह राज्यों में डे केयर कीमोथेरेपी केंद्र बनाए जाएंगे उनमें ठाणे, सोलापुर, अहिल्यानगर, छत्रपति संभाजीनगर, नांदेड़ और वर्धा का नाम शामिल है।
  महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने छह शहरों में डे केयर कीमोथेरेपी केंद्र की स्थापना के अलावा कैंसर मोबाइल वैन की भी बात की। उन्होंने कहा कि इस पहल के तहत आठ कैंसर मोबाइल वैन, 102 एम्बुलेंस, सात उन्नत जीवन रक्षक एम्बुलेंस, दो सीटी (कंप्यूटेड टोमोग्राफी) मशीनें और 80 डिजिटल हैंडहेल्ड एक्स-रे मशीनें वंचित क्षेत्रों में सेवा प्रदान करेंगी।

कराई जाएगी व्यापक स्वास्थ्य जांच उपलब्ध

शिंदे ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में लगभग दो करोड़ महिलाओं को व्यापक स्वास्थ्य जांच उपलब्ध कराई जाएगी, जिसमें रक्तचाप, मधुमेह, हीमोग्लोबिन आदि के परीक्षण होंगे। इसके लिए मोबाइल स्वास्थ्य जांच इकाइयाँ गांव-गांव तक पहुंचेगी ताकि महिलाओं को उचित चिकित्सा सुविधा मिल सके।

उपमुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता प्रकोष्ठ’ का गठन

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने ‘उपमुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता प्रकोष्ठ’ के गठन की बात की, जो मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता प्रकोष्ठ की तरह काम करेगा। इस प्रकोष्ठ के माध्यम से गरीब और जरूरतमंद रोगियों को सहायता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सात एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एम्बुलेंस गढ़चिरौली, चंद्रपुर, सिंधुदुर्ग, पुणे, रत्नागिरी और रायगढ़ जैसे जिलों में तैनात की जाएंगी।शिंदे ने बताया कि इसके अलावा, 80 पोर्टेबल डिजिटल एक्स-रे मशीनें ग्रामीण जिलों में तपेदिक का पता लगाने में मदद करेंगी और अस्पतालों में सीटी स्कैन सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर ‘मयाका’ ऐप भी लॉन्च किया गया, जो मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here