महाराष्ट्र में वर्धा,अमरावती,वाशिम,भंडारा समेत 9 जिलों में बनेंगे नए सरकारी मेडिकल कॉलेज

मुंबई–  प्रदेश के 9 जिलों में नया सरकारी मेडिकल कॉलेज और उससे संलग्न 430 बिस्तर का अस्पताल बनाने को राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है। इसके तहत वर्धा, अमरावती, बुलढाणा, वाशिम, भंडारा, गडचिरोली, जालना, पालघर, ठाणे के अंबरनाथ में सरकारी मेडिकल कॉलेज शुरु किए जाएंगे।

इन सभी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश क्षमता 100 विद्यार्थियों की होगी। 9 मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के निर्माण के लिए 4 हजार 365 करोड़ 72 लाख रुपए खर्च होंगे। नए मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए एशियाई विकास बैंक और जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी से अल्प ब्याजदर पर आर्थिक सहायता लेने के लिए वित्त विभाग ने सहमति दी है। अमरावती और वर्धा के मेडिकल कॉलेज के लिए जगह बाद में निश्चित की जाएगी। फिलहाल राज्य में 23 सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं। इसमें विद्यार्थियों की प्रवेश क्षमता 3 हजार 750 है।

महाराष्ट्र में प्रति एक हजार जनसंख्या पर डॉक्टरों का प्रमाण 0.74 है। जबकि देश स्तर पर 0.90 है। नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना से राज्य में अगले 4 सालों में एमबीबीएस पाठ्यक्रम की लगभग 1200 सीटें उपलब्ध हो सकेंगी। इससे गरीब परिवार के होनहार बच्चों को कम फीस में मेडिकल की पढ़ाई के लिए मौका मिल सकेगा। मुंबई उपनगर, हिंगोली और अहमदनगर में जगह उपलब्ध होने में मुश्किल हो रही है। लेकिन इन तीनों जिलों में जगह मिलने के बाद यहां पर भी मेडिकल कॉलेज शुरु किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here