यूनियन मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने सोमवार (17 मार्च) को प्राइम मिनिस्टर इंटर्नशिप स्कीम के लिए एक डेडिकेटेड मोबाइल ऐप्लीकेशन लॉन्च किया। सीतारमण ने ज्यादा से ज्यादा कंपनियों से इस प्रोग्राम में शामिल होने का आग्रह किया है।इसके अलावा सीतारमण ने सांसदों से युवाओं को इस योजना में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने की अपील भी की है। 2024-25 के दौरान युवाओं को 1.25 लाख इंटर्नशिप अवसर प्रदान करने के लक्ष्य वाली इस योजना का पायलट प्रोजेक्ट 3 अक्टूबर 2024 को शुरू हुआ था।
PM इंटर्नशिप ऐप लॉन्च करने के बाद सीतारमण ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य टियर 2 और टियर 3 शहरों से युवाओं को लाना है और उन्हें इंडस्ट्री के लिए जरूरी स्किल्स के साथ-साथ नौकरी की उपलब्धता को समझने में मदद करना है।
भारतीय इंडस्ट्री को बड़े स्तर पर योजना में भाग लेना चाहिए
मंत्री ने कहा कि इंडस्ट्री की एक्सपेक्टेशन और रिक्वायरमेंट्स के अनुसार लोगों की कमी है और इस योजना का उद्देश्य उस अंतर को कम करना है। योजना के बारे में सीतारमण ने कहा कि इंडस्ट्री पर कोई दबाव नहीं है और कोई हस्तक्षेप नहीं है। यह योजना राष्ट्रीय हित के लिए है। भारतीय इंडस्ट्री को बड़े स्तर पर इसमें भाग लेना चाहिए।
योजना के तहत इंटर्न को 5,000 रुपए महीना मिलेगा
इस योजना के तहत इंटर्न को 12 महीने तक 5,000 रुपए महीना वित्तीय सहायता और 6,000 रुपए का वन-टाइम ग्रांट यानी एकमुश्त अनुदान दिया जाएगा। 2024-25 के केंद्रीय बजट में घोषित इस योजना का लक्ष्य पांच सालों में टॉप-500 कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है।इस योजना को लागू करने वाले कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने पिछले तीन सालों में उनके एवरेज CSR (कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) एक्सपेंडिचर यानी व्यय के आधार पर टॉप-500 कंपनियों की पहचान की है।
कौन होगा इंटर्नशिप के लिए एलिजिबल ?
• उम्र 21 से 24 साल के बीच होनी चाहिए।
• ये योजना सिर्फ इंडियन नेशनैलिटी के कैंडिडेट्स के लिए है।
• किसी कोर्स या डिग्री में फुल टाइम एनरोल नहीं होने चाहिए।
• ऑनलाइन या डिस्टेंस लर्निंग वाले कैंडिडेट्स इसमें अप्लाई कर सकते हैं।
• कोई फुल टाइम नौकरी नहीं होनी चाहिए।
• घर के किसी सदस्य की सालाना आय 8 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
• घर के किसी सदस्य के पास सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
- हाई स्कूल या हायर सेकेंडरी स्कूल पास
- ITI सर्टिफिकेट होल्डर
- पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट का डिप्लोमा, या
- किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट
इसके अलावा….
- IITs, IIMs, IISERs, NIDs, IIITs, या नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से पास स्टूडेंट्स
- CA, CMS, MBBS, CS, BDS, MBA या दूसरे किसी भी सब्जेक्ट से मास्टर्स करने वाले स्टूडेंट्स
- सेंट्रल गवर्नमेंट या स्टेट गवर्नमेंट का कोई स्किल, ट्रेनिंग या स्टूडेंट्स प्रोग्राम करने वाले स्टूडेंट्स
- नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम (NATS) या नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम (NAPS) के तहत ट्रेनिंग या अप्रेंटिसशिप पूरी करने वाले कैंडिडेट्स अप्लाई नहीं कर सकते।
किन सेक्टर्स में मिलेगी इंटर्नशिप ?
- केमिकल इंडस्ट्री
- कंसल्टिंग सर्विसेज
- FMCG
- जेम्स एंड ज्वैलरी
- हेल्थकेयर
- ऑटोमोटिव
- एविएशन एंड डिफेंस
- बैंकिंग एंड
- फाइनेंशियल सर्विसेज
- सिमेंट एंड बिल्डिंग
- मटेरियल हाउसिंग
- इंफ्रास्ट्रक्चर एंड कंस्ट्रक्शन
- IT एंड सॉफ्टवेयर
- डेवलपमेंट
- मैन्यूफैक्चरिंग एंड
- इंडस्ट्रियल
- मीडिया, एंटरटेनमेंट एंड एजुकेशन
- मेटल्स एंड माइनिंग
- ऑयल, गैस एंड एनर्जी
- फार्मास्यूटिकल
- रीटेल एंड कंज्यूमर
- ड्यूरेबल्स
- टेलिकॉम
- टेक्सटाइल
- मैन्युफैक्चरिंगट्रैवल एंड हॉस्पिटैलिटी
- एग्रिकल्चर
अप्लाई करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करने के लिए आपके पास ये डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए
- आधार कार्ड
- एजुकेशनल सर्टिफिकेट्स
- पासपोर्ट साइज फोटो
कैंडिडेट्स एक बार में 5 इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
PM इंटर्नशिप स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- सबसे पहले PM इंटर्नशिप स्कीम की ऑफिशियल वेबसाइट www.pminternship.mc.gov.in पर जाएं
- अब टॉप राइट कॉर्नर से अपनी पसंदीदा भाषा का ऑप्शन चुनें
- इसके बाद ‘Youth Registration’ पर क्लिक करें
- अब आधार से लिंक अपना 10-डिजिट का मोबाइल नंबर एंटर करें
- अपने मोबाइल नंबर पर रिसीव हुए OTP को एंटर करें और सबमिट पर क्लिक करें
- अब अपना पासवर्ड सेट करें
- अब आपको डैशबोर्ड पर अपना प्रोफाइल पूरा करने के लिए ‘My Current Status’ टैब पर क्लिक करना होगा
- अपनी प्रोफाइल में मांगी गई सभी जानकारियां भरें, इसमें आपसे एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, बैंक अकाउंट नंबर जैसी डिटेल मांगी जाएंगी
- रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करने के लिए आपको आधार या डिजिलॉकर का यूज करके eKYC कंप्लीट करना होगा
यहां हम आपको आधार के जरिए eKYC करने का प्रोसेस बता रहे हैं –
- सबसे पहले अपना आधार नंबर एंटर करें
- अब आधार वेरिफिकेशन के लिए सहमति प्रदान करने के लिए Consent पर क्लिक करें
- आगे बढ़ने से पहले सभी नियम और शर्तें ध्यान से पढ़ें
- अब अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को एंटर करें
- ‘Verify OTP’ पर क्लिक करें और इसके बाद ‘Verify & Proceed’ पर क्लिक करें
- इन सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपका आधार eKYC पूरा हो जाएगा