केंद्र ने पूरे देश में जारी की नई गाइडलाइन

government-latest-guideline-for

कोरोना प्रोटोकॉल के लिए प्रोत्साहित करें’

नई दिल्ली- सोमवार को जारी गाइडलाइन (Latest Guideline on Corona) के अनुसार, ‘आने वाले त्योहारों को देखते हुए प्राइवेट टीवी चैनलों को ऐसे संदेश और अन्य सामग्री प्रसारित करने की सलाह दी जाती है, जो लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने, सावधानी बरतने, सार्वजनिक सभा और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने और पाबंदियों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करें.’

‘फिर से वापस न लौट सके कोरोना’

गाइडलाइन में कहा गया, ‘सभी के सहयोग से भारत ने देश में 100 करोड़ से अधिक कोरोना टीकाकरण टारगेट हासिल कर लिया है. वैक्सीनेशन कोरोना से निपटने में बड़ा हथियार है. इसके बावजूद हमें सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, नियमित रूप से हाथ धोने जैसी बातों का पालन करते रहना होगा. जिससे कोरोना (Coronavirus) फिर से अटैक न कर सके.’

देश में कोरोना के 15 हजार नए मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना के 15 हजार 906 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3 करोड़ 41 लाख 75 हजार 468 हो गई है. एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर अब 1 लाख 72 हजार 594 हो गई है. देश में कोरोना (Coronavirus) की वजह से अब तक 4 लाख 54 हजार 269 लोग दम तोड़ चुके हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here