गूगल पे से विदेश में भी कर सकेंगे UPI पेमेंट

नई दिल्ली- देश में डिजिटल पेमेंट को बढ़ाने के लिए एनपीसीआई लगातार कई कदम उठा रहा है। अब भारत के अलावा दुनिया के कई देशों में यूपीआई के जरिये पेमेंट हो सकती है। यूपीआई पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए एनपीसी और गूगल के बीच समझौता किया है। गूगल इंडिया डिजिटल सर्विसेज और एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड ने भारत के बाहर के देशों में यूपीआई भुगतान का विस्तार करने के लिए पाटर्नरशिप की है। समझौता ज्ञापन भारतीय यात्रियों को Google Pay के जरिये से अन्य देशों में भुगतान कर पाएंगे। ऐसे में अब विदेश जाते समय कैश या विदेशी करेंसी ले जाने की समस्या खत्म हो जाएगी।

इस समझौते का उद्देश्य

Google Pay ने एक बयान में कहा कि इस एमओयू के तीन प्रमुख उद्देश्य हैं।

  • यह भारत के बाहर के यात्रियों के लिए यूपीआई पेमेंट के इस्तेमाल को व्यापक बनाना चाहता है। इससे वह विदेशों में आसानी से लेनदेन कर पाएंगे।
  • एमओयू का उद्देश्य अन्य देशों में यूपीआई जैसी डिजिटल पेमेंट सिस्टम स्थापित करने में सहायता करना है। यह निर्बाध वित्तीय लेनदेन के लिए एक मॉडल देता है।
  • यह यूपीआई बुनियादी ढांचे का उपयोग करके देशों के बीच क्रॉस बॉर्डर फाइनेंशियल एक्सचेंज के प्रोसेस को आसान बनाने पर ध्यान देता है।

क्या है इस समझौते का फायदा

  • एमओयू यूपीआई की वैश्विक उपस्थिति को मजबूत करेगा। विदेशी व्यापारियों को भारतीय ग्राहकों तक पहुंच देगा।
  • इसके बाद से डिजिटल भुगतान करने के लिए केवल विदेशी मुद्रा और/या, क्रेडिट या विदेशी मुद्रा कार्ड पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
  • अब लोगों के पास भारत से यूपीआई संचालित ऐप्स का उपयोग करने का विकल्प होगा।
  • यह मनी एक्सचेंज करने के प्रोसेस को भी आसान करेगा।

गूगल पे इंडिया की साझेदारी निदेशक दीक्षा कौशल ने कहा

यूपीआई ने दुनिया को इंटरऑपरेबल, जनसंख्या पैमाने पर डिजिटल बुनियादी ढांचे की शुरूआत के साथ अर्थव्यवस्थाओं में होने वाले कदम परिवर्तन का प्रदर्शन किया है। यह ऐसे नेटवर्क में शामिल होने वाली जो अर्थव्यवस्था के हर भागों को प्रभावित करेगा। हम इस सहयोग के दायरे को लेकर बहुत उत्साहित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here