कभी कभी सोने- चांदी के गहने साफ करते समय आपके साथ भी हो सकती हैं ठगी ,इन घरेलु उपायो का उपयोग कर पैसे बचाए और घर में ही साफ करे आपने गहने

वक्त के साथ सोने-चांदी के गहनों की चमक फीकी पड़ जाती है। इन्हें साफ कराने के लिए हम सुनार के पास जाते हैं। कई बार इन गहनों को चमकाने के नाम पर सुनार ठगी भी कर लेते हैं। जिसके बारे में ज्यादातर लोगों को पता भी नहीं चल पाता है।हां, बिल्कुल करवा सकते हैं। पर कुछ लोगों को सुनार से अपने गहने साफ कराने में डर लगता है। असल में कई घटनाएं ऐसी हो चुकी है, जिनमें सोनार सोना काट लेते हैं, चोरी कर लेते हैं या नकली दे देते हैं। जिसकी वजह से लोग दुकानों पर अपने गहने को साफ करवाने से बचते हैं।

ऐसा नहीं सभी सोनार एक जैसे ही होते हैं कभी कभार या जल्द-बाजी में आप अपने विश्वसनीय सोनार पर भरोसा कर सकते हैं।

सोने-चांदी के गहनों को कब साफ करना चाहिए?

रेगुलर पहने जाने वाले गहनों या चीजों को महीने में एक बार जरूर साफ करना चाहिए। इसके अलावा जिनकी चमक कम होने लगी है या काले पड़ने लगे हैं, उन्हें साफ कर सकते हैं। सोना तो नहीं पर चांदी बहुत जल्द काली पड़ने लगती है और देखने में भी गंदी लगने लगती है। इसलिए सोने से ज्यादा चांदी को जल्दी-जल्दी साफ करना पड़ता है।

सोने के गहनों की चमक शरीर से निकलने वाले पसीने और गंदगी के संपर्क में आने से कम होने लगती है।इसके साथ ही मेकअप, परफ्यूम, मॉइस्चराइजर या कॉस्मेटिक भी सोने के गहनों की चमक को कम कर देते हैं।

चांदी के गहने

आप भी सोचते होंगे की सोने की जिस प्रकार सोना बैरंग होता उसी प्रकार चांदी के गहने इतनी जल्दी काले क्यों होने लगते हैं? चांदी कई दिनों तक जब खुली हवा के कॉनटैक्ट में आती है तो काली पड़ने लगती हैं। चांदी का हवा में मौजूद सल्फर के साथ रिएक्शन होता है। जिससे सिल्वर सल्फाइड की परत बन जाती है जो काले रंग की होती है। इसलिए चांदी काली दिखने लगती है।

सोने-चांदी के गहने धोने के दौरान और बाद में बरतें 5 सावधानियां

  • नग वाली चीजों को आगे से नहीं, बल्कि पीछे से हल्के हाथों से ब्रश से रगड़ें। जिससे नग या मोती न निकलें।
  • सोने-चांदी के गहने किसी बर्तन या कन्टेनर में ही साफ करें। डायरेक्ट वॉश बेसिन में न धोएं। ताकि नग, छोटे गहने पानी के बहाव में न बहें।
  • गहनों को साफ पानी से धोने के बाद एक मुलायम, साफ और सूखे कपड़े या तौलिया में आराम से लपेट दें। जिससे वो सूख जाए और पानी के दाग न बने।

  • गहनों के सूख जाने के बाद ज्वेलरी बॉक्स में ठीक तरह से स्टोर करके रखें। आप चाहें तो इसे रुई में लपेट कर भी रख सकते हैं।
  • गहनों को अलग-अलग रखें। इससे गहनों के टूटने और स्क्रैच आने का रिस्क नहीं रहेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here