इस स्मॉल कैप स्टॉक ने निवेशको को दिया लाखो का रिटन ,3 साल पहले इस शेयर की कीमत थी ₹36 जो बढ़कर हो गयी ₹323 प्रति शेयर

Godawari Power Ispat shares- गोदावरी पावर एंड इस्पात (GPIL) के शेयर सोमवार को दलाल स्ट्रीट पर लगभग 19% बढ़ गए। इस स्मॉल कैप स्टॉक को भारी मुनाफा हुआ है और इसने 3 साल में ₹1 लाख के निवेश को ₹8 लाख से अधिक कर दिया है। आज इस शेयर का हाई ₹323 रहा है। बीएसई पर शेयर ₹310 पर बंद हुआ है। 3 साल पहले इस शेयर की कीमत ₹36 प्रति शेयर थी। ब्रोकरेज इस शेयर पर बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दी है।

क्या कहते हैं ब्रोकरेज ?

ब्रोकरेज के अनुसार, बेहतर क्वॉलिटी के दम पर स्टॉक ब्रोकरेज को उम्मीद है कि कंपनी की फाइनेंशियल अर्निंग्स में दमदार रिकवरी देखने को मिलेगी। ब्रोकरेज ने कहा कि स्टॉक में तेजी की अधिक संभावना है। रिलायंस सिक्योरिटीज को उम्मीद है कि यह लगभग ₹415 तक पहुंच जाएगा।

सभी न्यूज़ और महत्वपूर्ण जानकारियों से अपडेट रहने तुरंत निचे लिंक पर क्लिक कर दिव्य हिन्दी News एप डाऊनलोड करे  – यहाँ क्लिक करे – Divya Hindi NEWS एप

सोमवार को GPIL के शेयर ₹312.15 पर बंद हुए। बीएसई पर ₹39.30 या 14.40% की बढ़त रही। जीपीआईएल का मार्केट कैप मौजूदा बंद भाव पर करीब 4,399.60 करोड़ रुपये है। स्टॉक ने पिछले 3 वर्षों में कुछ मजबूत लाभ कमाया है। पिछले साल 21 नवंबर के स्तर की तुलना में जब यह लगभग ₹129 प्रति शेयर था, स्टॉक अब तक 141.86% की भारी वृद्धि कर चुका है। 3 साल में स्टॉक अब तक दलाल स्ट्रीट पर 764.68% की का रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने तीन साल पहले जीपीआईएल में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो अब तक यह बढ़कर 8.64 लाख रुपये से अधिक हो गया होता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here