UGC ने व्हाट्सएप चैनल किया लांच,यूनिवर्सिटी की जानकारी मिलना होगा आसान

नई दिल्ली: अब हर किसी के लिए यूजीसी से जुड़ना आसान हो गया है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने देश भर के यूनिवर्सिटीज, स्टूडेंट्स एवं टीचर्स के साथ-साथ अन्य सभी यूजर से जुड़े रहने के लिए ‘यूजीसी इंडिया’ व्हाट्सएप चैनल लॉन्च कर दिया है. यूजीसी के चेयरमेन प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार  ने कहा कि ‘यूजीसी इंडिया’ व्हाट्सएप चैनल, हायर एजुकेशन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

प्रोफेसर जगदीश कुमार ने बताया कि यूजीसी की यह नई पहल इस बात की तकदीक है कि हायर एजुकेशनल इंस्टिट्यूसंस, स्टूडेंट्स एवं टीचर्स के साथ-साथ अन्य यूजर सहजता से आउथेंटिक और अपडेटेड इनफॉर्मेशन तक अपनी पहुंच बना सके. उन्होंने कहा कि यूजीसी, मॉडर्न टेक्नोलॉजी को व्हाट्सएप जैसे बड़े प्लेटफॉर्म पर अपनी कॉम्युनिकेशन स्ट्रैटिजी के तहत मॉडर्न तरीके से अपने यूजर को रियल टाइम में हायर एजुकेशन से संबंधित जानकारी को प्राप्त करने में हर संभव मदद करेगा.

यूजीसी के वेबसाइट तक आम लोगों की पहुंचे

यूजीसी के मुताबिक भारत जैसे विविधतापूर्ण देश में, जहां विभिन्न प्रदेशों में कनेक्टिविटी एक समान नहीं है. ऐसे में यूजीसी के वेबसाइट तक आम लोगों की पहुंच हो यह निश्चित रूप से कहा नहीं जा सकता है. बावजूद इसके मौजूदा वक्त में व्हाट्सएप चैनल आम लोगों तक पहुंचने के लिए एक पॉवरफुल प्लेटफॉर्म बन गया है.

व्हाट्सएप की सबसे बड़ी खूबी इसकी सहजता है. ऐसे समय में यूजीसी की यह पहल निश्चित रूप से डिजिटल डिवीजन को दूर कर हायर एजुकेशन से जुड़ी हर अपडेट आम लोगों तक पहुंचाने में मदद करेगी.तो देर किस बात की, अब आप भी ‘यूजीसी इंडिया’ चैनल से जुड़कर अपडेट हो जाइये. आइये हम बताते हैं कि चैनल से कैसे जुड़ें. आप नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो कर यूजीसी व्हाट्सएप चैनल से जुड़ सकते हैं. 

UGC India चैनल को कैसे जॉइन करें ?

  • स्टेप – 1. आप अपने मोबाईल फोन में WhatsApp ओपन करें.
  • स्टेप – 2. फिर Updates सेक्शन में जाएं.
  • स्टेप – 3. अब Channel सेक्शन मिलेगा.
  • स्टेप – 4. Channel सेक्शन के Find Channel पर UGC India टाइप करें.
  • स्टेप – 5. अब Follow बटन पर क्लिक करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here