अकोला: राज्य सरकार पहले ही देशी गायों को राज माता का दर्जा देते हुए उनके संरक्षण के लिए गौशालाओं को सब्सिडी देने का फैसला कर चुकी है. गौशालाओं को आर्थिक रूप से सक्षम करने के लिए देशी गायों के लिए प्रतिदिन, प्रति गाय 50 रुपए अनुदान दिया जाएगा, यह योजना महाराष्ट्र गोसेवा आयोग द्वारा ऑनलाइन लागू की जाएगी. पशुपालन विभाग द्वारा गायों को 1500 रुपए की मासिक सब्सिडी प्रदान करने के लिए एक सर्वेक्षण किए जाने की संभावना है. उसके लिए जिला गौशाला निरीक्षण समिति नियुक्त की जाएगी.
यह अनुदान योजना केवल गौशालाओं की देशी गायों के लिए है. किसानों की गायों के लिए ऐसी कोई योजना नहीं होने से पशुपालक किसानों ने नाराजगी जताई है. खबर है कि पशुपालन विभाग ने गौशालाओं में गायों का सर्वेक्षण शुरु कर दिया है. मवेशियों की हत्या रोकना और गायों की देखभाल करना एक बड़ी जिम्मेदारी है, इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने अनुदान देने का फैसला किया है. गौशालाओं में स्थानीय गायों को यह अनुदान प्रदान करने के लिए पशुपालन विभाग द्वारा जल्द ही एक सर्वेक्षण शुरु किए जाने की संभावना है.