श्री गणेश उत्सव की तिथि, समय, महत्व, जानें और बहुत कुछ

ganesh-chaturthi-2021-ganesh-chaturthi-festival-will-start-from-10-september

स्कंद पुराण, नारद पुराण और ब्रह्म वैवर्त पुराण में भी भगवान गणेश की महिमा की गई है. उन्हें ज्ञान और बाधा निवारण के देवता के रूप में पूजा जाता है, इसलिए उन्हें विघ्नहर्ता के रूप में जाना जाता है, जहां ‘विघ्न’ का अर्थ है बाधाएं और ‘हर्ता’ का अर्थ है जो उन्हें दूर करता है. कोई नया काम या शादी जैसे कुछ नया शुरू करने से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है.
गणेश चतुर्थी 2021 : तिथि और समय

गणेश चतुर्थी – 10 सितंबर, 2021
मध्याह्न गणेश पूजा मुहूर्त – सुबह 11:03 से दोपहर 01:32 बजे तक
चतुर्थी तिथि शुरू – 10 सितंबर को दोपहर 12:18 बजे
चतुर्थी तिथि समाप्त – 10 सितंबर को रात 09:57 बजे
गणेश महोत्सव शुरू – 10 सितंबर, 2021
गणेश महोत्सव समाप्त – 19 सितंबर, 2021
गणेश विसर्जन रविवार, सितंबर 19, 2021

 भगवान गणेश की 4 राशियों पर रहेगी विशेष कृपा-

मिथुन- गणेश चतुर्थी से आने वाले 10 दिन आपके लिए बेहद शुभ साबित हो सकते हैं। भगवान गणेश की आप पर कृपा बनी रहेगी। नौकरी-पेशा और व्यापारियों को लाभ मिलने के आसार हैं। सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी हो सकती है। इस दौरान अटके काम पूरे होंगे।

सिंह- सिंह राशि वालों के लिए गणेश उत्सव शुभ समाचार लेकर आएगा। इस दौरान आपकी परेशानियां कम होंगी। भगवान श्रीगणेश की कृपा से अधूरे काम पूरे होंगे। धन-दौलत में वृद्धि होगी। कार्यस्थल पर आपके कार्य की प्रशंसा होगी।कन्या- कन्या राशि वालों के लिए 10-19 सितंबर तक का समय बेहद लाभकारी रहेगा। इस दौरान आपको निजी और प्रोफेशनल दोनों स्तरों पर लाभ होगा। आर्थिक स्थिति में सुधार के योग बनेंगे। जीवनसाथी का पूरा साथ मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here