नई दिल्ली- त्योहारों के सीजनआगाज हो चुका है. लोग जमकर ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग कर रहे हैं. अगले हफ्ते धनतरेस और दिवाली का पावर त्योहार है. नवंबर महीने के पहले हफ्ते में छठ का फेस्टिवल है. ऐसे में बाजारों में धूम रहने वाली है. तो ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज बना हुआ है. अमेजन और फ्लिपकार्ट पर जोरदार सेल मिल रहा है. लेकिन इसके साथ ही फेस्टिव सीजन में खरीदारी के दौरान डिजिटल पेमेंट फ्रॉड का जोखिम भी बढ़ गया है.डिजिटल पेमेंट में यूपीआई (UPI) के जरिए देश में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाली नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने यूजर्स को डिजिटल पेमेंट फ्रॉड से इस फेस्टिव सीजन के दौरान आगाह किया है.
एनपीसीआई ने दी डिजिटल पेमेंट फ्रॉड से बचने की नसीहत
लुभाने वाले ऑफर्स और डिस्काउंट्स के चलते लोग भारी खरीदारी फेस्टिव सीजन में करते हैं. इस होड़ में कई बार यूजर्स प्लेटफॉर्म की वैधता की जांच को नजरअंदाज कर देते हैं. एनपीसीआई ने यूजर्स से, ऐसे सेलर्स और जिनका कारोबार भरोसेमंद ना हो उनके बारे में पर्याप्त रिसर्च करने की सलाह दी है.
एनपीसीआई के मुताबिक फेस्टिव सीजन के दौरान, लोगों में शॉपिंग करने की प्रवृति बढ़ जाती है. कस्टमर्स को ये याद नहीं रहता कि उन्होंने क्या आर्डर किया है जिससे उनके फिशिंग स्कैम के फंसने की संभावना बढ़ जाती है. ऐसे में पेमेंट लिंक के डबल चेक करने के लिए सलाह दी गई है जिससे फेक डिलिवरी मॉडिफिकेशन करने से बच सकें. साथ ही यूजर्स को अपने अकाउंट्स को हैकिंग से बचाने के लिए मजबूत, यूनिक पॉसवर्ड का इस्तेमाल करने को कहा है.
एनपीसीआई ने नागरिकों और यूजर्स से कहा है कि खरीदारी करने के लिए रिसर्च करने के दौरान ऐसे प्लेटफॉर्म्स से सतर्क रहें और उनपर क्लिक ना करें जिनके बारे में आपने ना सुना हो. साथ ही इन प्लेटफॉर्म्स पर ज्यादा निजी जानकारियों को भी साझा ना करें. एनपीसीआई ने यूजर्स से अनसिक्योर पब्लिक नेटवर्क्स जैसे शॉपिंग मॉल के वाई-फाई के इस्तेमाल करने से बचने की सलाह दी है.