भारत के पहले नागरिक को तो सब जानते हैं, लेकिन दूसरा, तीसरा, चौथा कौन है? यहाँ जाने विस्तार से..

हमें ये तो मालूम है कि राष्ट्रपति देश का पहला नागरिक होता है. भारत का दूसरा, तीसरा, चौथा… नागरिक कौन होता है?

भारत में देश का पहला नागरिक राष्ट्रपति होता है. इस बात की जानकारी आमतौर पर लोगों को होती है. राष्ट्रपति के पास तीनों सेनाओं की कमान होती है. इसके अलावा, वह देश के कई प्रमुख पदों पर लोगों की नियुक्ति करता है. वर्तमान में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हैं. इस तरह वह देश की पहली नागरिक हैं.

देश के दूसरे नागरिक उपराष्ट्रपति होते हैं. वर्तमान में जगदीप धनखड़ देश के उपराष्ट्रपति हैं. इस पद से पहले वह पश्चिम बंगाल के गवर्नर थे. उन्होंने इस साल ही उपराष्ट्रपति पद को संभाला है. भारत में प्रधानमंत्री देश का तीसरा नागरिक होता है. इस तरह राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के तीसरे नागरिक हैं. उन्होंने 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री का पद संभाला था. तब से लेकर अब तक वह इस पद पर हैं.

देश के अलग-अलग राज्यों के गवर्नर भारत में चौथे नागरिक होते हैं. उदाहरण के लिए ये तस्वीर उत्तर प्रदेश की गवर्नर आनंदीबेन पटेल की है, जो देश की चौथी नागरिक हैं. उन्हीं की तरह देश के बाकी राज्यों के राज्यपाल भी चौथे नागरिक हैं. पूर्व राष्ट्रपति भारत का पांचवां नागरिक होता है. इस तरह पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देश के पांचवें नागरिक हैं. उनके अलावा पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पटेल भी देश की पांचवीं नागरिक हैं.

अभी तक हमने पहले से लेकर पांचवें नागरिक तक के बारे में जाना लिया. अब आपको बताते हैं कि देश का छठा नागरिक कौन होता है. देश का छठा नागरिक सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और लोकसभा के स्पीकर होते हैं. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला देश के छठे नागरिक हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here