अकोला- पातूर तहसील के बेलूरा से तांदली फाटा पर स्थित विदर्भ फायर वर्क पटाखा फैक्ट्री में भिशन धमाका हुआ। यह फैक्ट्री पटाखों की होने के कारण बारूद के एक के बाद एक कई धमाके होने की प्राथमिक जानकारी प्राप्त हुई है।इस घटना के बाद एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी है।
पटाखा फैक्ट्री में बारूद होने के कारण धमाका इतना तेज था कि ब्लास्ट रूम की ईंटें दो सौ से तीन सौ मीटर दूर तक उड़ गईं। आसपास के इलाके तक आग आग की लपटे दिखाई देने लगी। मृतक को पोस्टमार्टम के लिए अकोला जिला के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जबकि घायलों को भी इलाज के लिए एम्बुलेंस से अकोला के सरकारी अस्पताल भेजा गया। इस घटना में दादाराव नवघरे, धम्मपाल सीताराम खंडेराव, रीना खंडेराव, मंगेश खंडारे, गंभीर रूप से घायल हुए है।
मृतक अकोट फैल के शिरोड़ा निवासी होने की जानकारी प्राप्त हुई है धमाका इतना भयंकर था कि गोडाउन के परखच्चे उड़ गए थे।घटनास्थल पर पातूर पुलिस स्टेशन के थानेदार हरीश गवली अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। हादसे का कारण क्या है। इसकी जांच पुलिस कर रही है।