बडनेरा से अकोला होते हुए नासिक रोड के लिए त्यौहार स्पेशल मेमू ट्रेन 6 से 19 नवंबर तक दौड़ेगी

अकोला– भुसावल रेलवे परिमंडल विभाग की ओर से मुसाफिरों के लिए खुशखबरी दी गई है. जिसके तहत बडनेरा नासिक रोड बडनेरा फेस्टिवल मेमू ट्रेन आगत 6 से 19 नवंबर तक दौड़ाई जाएगी. इस मेमू ट्रेन कुल आठ कोच होंगे. ऐसी जानकारी रेलवे प्रशासन की ओर से जारी की गई है.

बडनेरा – नासिक रोड फेस्टिवल आठ कोच वाली मेमू ट्रेन के मार्ग में आने वाले स्टेशनों में मुर्तिजापुर,अकोला, शेगांव, नांदुरा, मलकापुर भुसावल जलगांव खांदेश, पाचोरा, चालीसगांव, नांदगांव, मनमाड़, लासालगांव, निफाड़ होते हुए नासिक रोड पहुंचेगी.

इन मार्गों के स्टेशनों की समय-सारणी इस प्रकार है, बडनेरा से नासिक रोड़ दौड़ने वाली फेस्टिवल मेमू ट्रेन के मार्ग में आने वाले स्टेशनों में बडनेरा से सुबह 11.05 बजे निकल कर मुर्तिजापुर में सुबह 11.30 अकोला दोपहर 12 बजे, शेगांव दोपहर 12.28 बजे, नांदुरा दोपहर 12.48 बजे, मलकापुर दोपहर 1.18 बजे, भुसावल दोपहर 3.05 बजे, जलगांव (खान्देश ) दोपहर 3.35 बजे, पाचोरा शाम 4.05 बजे, चालीसगांव शाम 4.38 बजे, नांदगांव शाम 5.20 बजे, मनमाड़ शाम 5.50 बजे लासालगांव शाम 6.05 बजे, निफाड़ शाम 6.25 बजे एवं नासिक रोड शाम 7.40 बजे पहुंचेगी.

इसी प्रकार नाशिक रोड़ से बडनेरा की ओर दौड़ने वाली फेस्टिवल मेमू ट्रेन के मार्ग में आने वाले स्टेशनों में नाशिक रोड़ से उक्त ट्रेन रात 9.15 बजे निकल कर निफाड़ में रात 9.38 बजे, लासलगांव रात 9.53 बजे, मनमाड़ रात 10.18 बजे, नांदगांव रात 10.35 बजे, चालीसगांव रात 11.08 बजे, पाचोरा रात 11.35 बजे, जलगांव (खान्देश) रात 12.10 बजे, भुसावल रात 12.40 बजे, मलकापुर देर रात 1.25 बजे, नांदुरा देर रात 1.50 बजे, शेगांव प्रातः 2.13 बजे, अकोला प्रातः 2.50 बजे, मुर्तिजापुर प्रातः 3.25 बजे एवं बडनेरा में प्रात: 4.35 बजे पहुंचने की जानकारी प्राप्त हुई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here