लेटर में कहा गया है कि सूचित किया गया है कि बरामद की गई दवाएं दूसरी चर्चित फामा कंपनियों के ब्रांड की हैं और बिना किसी अनुमति, लाइसेंस के सोलन जिले के बद्दी में मोहित बंसल की Trizal Formulations के फैक्ट्री परिसर में बनाई गईं। आगे कहा गया है कि नकली दवाओं का स्टॉक बाजार में पहले ही बेचा जा चुका है।इसकी होलसेल फर्म M/s MH Pharma कोतवाली, आगरा (यूपी) में है।नवंबर के आखिरी हफ्ते में ऐसी खबरें आई थीं कि हिमाचल प्रदेश के सोलन स्थित औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में नकली दवा बनाने वालों का गिरोह पकड़ा गया है। आरोपी की पहचान आगरा निवासी मोहित बंसल के रूप में हुई थी।
वह नामी कंपनियों के नाम से दवा बनाकर बेचता था। पता चला था कि आगरा में उसका मेडिकल स्टोर भी है, जहां नकली दवाओं को बेचा जाता था। उस समय यूपी नंबर की क्रेटा कार में नकली दवाइयों की खेप पकड़ी गई थी। इसमें हार्ट, गले में एलर्जी की दवा और जीरोडोल समेत कई नकली दवाएं मिली थीं।