गुजरात और हिमाचल में किसकी बनेगी सरकार, देखें सबसे बड़े एग्जिट पोल के सटीक नतीजे

अहमदाबाद, Exit Poll 2022 Gujarat Election LIVE Updates: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Vidhan Sabha Chunav 2022) के दोनों चरण का मतदान खत्म हो चुका है। सोमवार देर शाम जारी किए एक्जिट पोल में पूर्वानुमान लगाया गया है कि राज्य में एक बार फिर भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।

मौजूदा समय में गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) की सरकार है और भूपेंद्रभाई पटेल मुख्यमंत्री हैं। भाजपा ने इस बार भी उन्हें ही मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया है। भाजपा का मुख्य मुकाबला कांग्रेस और पहली बार राज्य में विधानसभा चुनाव लड़ रही आम आमदी पार्टी से है। आप ने भी इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।

एग्जिट पोल सटीक नतीजे दिव्य हिन्दी न्यूज़ की टीम द्वारा ग्राउंड झिरो से
182 सीटें (92 सीट बहुमत के लिए)
BJP INC AAP OTH
108-117 35-42 02-05 02-06
एग्जिट पोल के नतीजे TV9
182 सीटें (92 सीट बहुमत के लिए)
BJP INC AAP OTH
125-130 40-50 03-05 03-07
एग्जिट पोल के नतीजे JAN KI BAAT
182 सीटें (92 सीट बहुमत के लिए)
BJP INC AAP OTH
117-140 34-51 06-13 01-02
एग्जिट पोल के नतीजे P-MARQ
182 सीटें (92 सीट बहुमत के लिए)
BJP INC AAP OTH
128-148 30-42 02-10 00-03

 

एग्जिट पोल के नतीजे ETG
182 सीटें (92 सीट बहुमत के लिए)
BJP INC AAP OTH
131 41 06 04

गुजरात में इस बार फर्स्ट फेज में 63.31% वोट पड़े, जबकि सेकेंड फेज में 5 बजे तक 58.68% वोटिंग हो चुकी है। दूसरे फेज का यह आंकड़ा देर रात तक 64 से 65 फीसदी तक जा सकता है। इतना भी हुआ तो एवरेज वोटिंग करीब 64% होगी। पिछली बार गुजरात में 69.2% वोट पड़े थे।

सभी न्यूज़ और महत्वपूर्ण जानकारियों से अपडेट रहने तुरंत निचे लिंक पर क्लिक कर दिव्य हिन्दी News एप डाऊनलोड करे  – यहाँ क्लिक करे – Divya Hindi NEWS एप

हिमाचल

शिमला- 72 घंटे बाद चुनाव परिणाम सामने होंगे। हिमाचल में किसकी सरकार यह खुलासा ईवीएम के माध्यम से होने वाला है। सभी 68 विधानसभा सीटों पर मतगणना आठ दिसंबर को आठ बजे होगी और पहला रुझान ठीक साढ़े आठ बजे सामने आ जाएगा। जिन 68 सीटों में 40 पर दोनों ही बड़ी पार्टियां दावा कर रही हैं, उनमें से बगावत से भरी या निर्दलीय उम्मीदवारों की पैठ वाली करीब 18 सीटें ऐसी हैं, जो सरकार का फैसला करेंगी। इन सीटों पर निर्दलीय कड़ी टक्कर देने की स्थिति में हैं और इनकी मौजूदगी से फैसला किसी भी करवट बदल सकता है। चौपाल से चंंबा तक बागी हुए नेताओं ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है। जिन सीटों पर निर्दलीय मैदान में हैं, उनमें इस बार मतदान भी ज्यादा हुआ है। यही वजह है जो भाजपा की बैठकों में बागी अपनों से ज्यादा चर्चा बटोर रहे हैं। दरअसल, पार्टी भी इस उम्मीद में है कि बगावत के बाद निर्दलीय मैदान में उतरे नेता सीटें जीतकर आते हैं, तो समझौते के कायदे क्या रहेंगे। जिन सीटों पर निर्दलीय टक्कर में हैं उनकी बात करें तो शिमला जिला से चौपाल और ठियोग में निर्दलीय उम्मीदवारों ने मुकाबले कांटे का बना दिया है। यहां भाजपा और कांग्रेस दोनों बगावत झेल रही हैं। चौपाल में कांग्रेस के पूर्व विधायक सुभाष मंगलेट निर्दलीय मैदान में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here