मुंबई–हावड़ा और मुंबई–नागपुर के बीच अतिरिक्त विशेष ट्रेनें शुरू

अकोला: मध्य रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए मुंबई–हावड़ा और मुंबई–नागपुर के बीच विशेष ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों को ‘ऑन डिमांड स्पेशल’ के रूप में चलाने की घोषणा की गई है।

मुंबई–हावड़ा विशेष ट्रेन

  • ट्रेन संख्या 02869 (मुंबई–हावड़ा)
    यह विशेष ट्रेन 13 दिसंबर को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) मुंबई से 11:05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20:55 बजे हावड़ा पहुँचेगी।
  • ट्रेन संख्या 02870 (हावड़ा–मुंबई)
    यह ट्रेन 11 दिसंबर को हावड़ा से 13:55 बजे चलेगी और अगले दिन 23:45 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई पहुँचेगी।

स्टॉपेज:
कल्याण, नाशिक रोड, भुसावल, अकोला, बडनेरा, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, राउरकेला, टाटानगर तथा खड़कपुर।

कोच संरचना:

  • 2 ए.सी. द्वितीय श्रेणी
  • 5 ए.सी. तृतीय श्रेणी
  • 2 ए.सी. इकोनॉमी
  • 6 स्लीपर
  • 4 जनरल
  • 1 जनरल + गार्ड ब्रेक वैन + जनरेटर कार

मुंबई–नागपुर विशेष ट्रेन

  • ट्रेन संख्या 01011 (मुंबई–नागपुर)
    15 दिसंबर को मुंबई से 15:30 बजे प्रस्थान; अगले दिन 06:30 बजे नागपुर पहुँचेगी।
  • ट्रेन संख्या 01012 (नागपुर–मुंबई)
    14 दिसंबर को नागपुर से 22:10 बजे प्रस्थान; अगले दिन 14:05 बजे मुंबई पहुँचेगी।

स्टॉपेज:
दादर, ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नाशिक रोड, मनमाड, जळगांव, भुसावल, शेगाव, अकोला, बडनेरा, वर्धा।

कोच संरचना:
कुल 20 कोच —

  • 2 ए.सी. प्रथम श्रेणी
  • 4 ए.सी. द्वितीय श्रेणी
  • 12 ए.सी. तृतीय श्रेणी
  • 2 जनरल + गार्ड ब्रेक वैन

इसके अलावा अमरावती–पुणे और पुणे–नागपुर के बीच भी विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे इन विशेष ट्रेनों का लाभ उठाएँ। क्रिसमस, नववर्ष और शीतकालीन छुट्टियों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए मध्य रेलवे ने यह विशेष सेवाएँ शुरू की हैं, जिससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here