Saturday, July 27, 2024
Home मुख्य न्यूज़ सीबीएसई 9वीं, 11वीं कक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन का आज हैं अंतीम दिन,यह...

सीबीएसई 9वीं, 11वीं कक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन का आज हैं अंतीम दिन,यह होगी फीस

नई दिल्ली- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से 9वीं और 11वीं कक्षा के लिए चल रही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज समाप्त कर दी जाएगी। इसलिए, जिन स्कूलों ने अभी तक यह प्रोसेस पूरा नहीं किया है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे फटाफट इसे पूरा कर लें।

आज अगर स्कूल हेड्स चूक जाते हैं तो फिर उन्हें लेट फीस जमा करनी होगी। विलंब शुल्क के साथ स्कूलों को 29 अक्टूबर, 2023 तक का मौका दिया गया है। इसके साथ ही फीस जमा करने के लिए अतिरिक्त 4 दिन का समय दिया गया है। आवेदन करने के लिए शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुखों को आधिकारिक https://www.cbse.gov.in पर जाकर लॉगइन करना होगा।

 

ये देनी होगी फीस

भारत में रहने वाले छात्र-छात्राओं के लिए कक्षा 9 और 11 के लिए 300 प्रत्येक शुल्क देना होगा। वहीं, विदेश में छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस कक्षा 9 के लिए लिए 500 रुपये और कक्षा 11 के लिए 600 रुपये निर्धारित है। लास्ट डेट बीतने के बाद दोनों कक्षाओं के स्टूडेंट्स के लिए 2300 रुपये देना होगा। इसके अलावा, देश से बाहर रहने वाले 9वीं के स्टूडेंट्स को 2500 रुपये और 11वीं के स्टूडेंट्स को 2600 रुपये का शुल्क देना होगा।

 सीबीएसई बोर्ड जल्द जारी करेगा डेटशीट 

सीबीएसई बोर्ड की ओर से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के साथ-साथ जल्द ही 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए डेटशीट भी रिलीज की जाएगी। बोर्ड की ओर से दसवीं और बारहवीं की वार्षिक परीक्षाओं के लिए टाइमटेबल आगामी कुुछ समय पोर्टल पर रिलीज कर दिया जाएगा। स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर विजिट करते रहें, जिससे उन्हें अपडेट मिल सके। वहीं, बोर्ड की परीक्षाएं पिछले वर्ष की तरह इस साल भी फरवरी से शुरू होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

× How can I help you?