‘देवरा’ से लेकर ‘वार 2’ तक, नॉर्थ और साउथ के सितारे

भारतीय सिनेमा में एकजुटता देखने को मिल रही है। साउथ और नॉर्थ की दूरियां अब खत्म हो रही हैं। बीते कुछ समय से साउथ फिल्मों में बॉलीवुड स्टार्स का दबदबा देखने को मिल रहा है। वहीं, अब हिंदी फिल्मों में भी साउथ स्टार्स की धाक देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं हिंदी बेल्ट की फिल्में अब साउथ में धमाल मचा रही हैं और साउथ की फिल्मों को भी हिंदी दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है।

जूनियर एनटीआर की 30वीं फिल्म ‘देवरा’ को लेकर प्रशंसकों का उत्साह सातवें आसमान पर है। फिल्म के निर्देशन की कमान कोरताला शिवा ने संभाली है। इस मूवी से बोनी कपूर और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर अपना साउथ डेब्यू करने जा रही हैं। इस फ्रेश जोड़ी को सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए साउथ और नॉर्थ दोनों फिल्मों के दर्शक बेताब हैं।

साउथ सुपरस्टार यश अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘केजीएफ’ और ‘केजीएफ 2’

की अपार सफलता के बाद इसकी अगली कड़ी ‘केजीएफ 3’ को लेकर हेडलाइंस में हैं। खबरों की मानें तो पैन इंडिया स्टार साल 2025 में ‘केजीएफ 3’ की शूटिंग शुरू करेंगे और यह मूवी साल 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। रिपोर्ट्स की मानें तो ‘केजीएफ 3’ में 70 के दशक का अंत और 80 के दशक की शुरुआत दिखाई जाएगी। इसमें बॉलीवुड स्टार्स रवीना टंडन और संजय दत्त भी नजर आएंगे।

बॉलीवुड अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर भी साउथ इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए तैयार हैं। शनाया साउथ अभिनेता मोहनलाल की फिल्म ‘वृषभ’ के साथ साउथ फिल्मों में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। शनाया कपूर सबसे पॉपुलर स्टारकिड्स में से एक हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय रहती हैं। शनाया के डेब्यू के लिए उनके प्रशंसक काफी ज्यादा उत्साहित हैं। ‘वॉर 2’ अपने एलान के बाद से ही सुर्खियों में है।

फिल्म का एलान करते हुए यह बताया गया कि इसमें ऋतिक रोशन के साथ साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी नजर आएंगे। ‘वॉर 2’ जूनियर एनटीआर की डेब्यू फिल्म होगी। साउथ समेत नॉर्थ पट्टी के लोग भी जूनियर एनटीआर को बॉलीवुड फिल्म में देखने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here