मुंबई- महाराष्ट्र विधान परिषद की चार सीटों पर द्विवार्षिक चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने तारीख का ऐलान कर दिया है. बुधवार (8 मई) को चुनाव आयोग ने घोषणा की कि इन चार सीटों पर 10 जून को मतदान होंगे और वोटों की गिनती 13 जून को होगी.
राज्य में जिन सीटों के लिए चुनाव होगा, उनमें मुंबई शिक्षक और मुंबई स्नातक निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं। इनका प्रतिनिधित्व वर्तमान में कपिल पाटिल (लोक भारती)-मुंबई शिक्षक और विलास पोटनीस (शिवसेना (यूबीटी))-मुंबई स्नातक द्वारा किया जाता है।इसके अलावा कोंकण संभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निरंजन डावखरे करते हैं, जबकि नासिक संभाग शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किशोर दराडे करते हैं।
निर्वाचन आयोग के बयान के मुताबिक नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 22 मई है। नामांकन पत्र की जांच 24 मई को होगी, जबकि नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 27 मई है।