
सरकार ने यह भी बताया है कि लाड़की बहन योजना में करीब 7,000 सरकारी महिला कर्मचारियों द्वारा अवैध रूप से लाभ लेने का मामला सामने आया है। ऐसे मामलों में संबंधित कर्मचारियों की पगारवृद्धि रोकी जाएगी और अब तक मिली राशि की वसूली भी की जाएगी। इसलिए जो महिलाएं सरकारी कर्मचारी हैं और फिर भी योजना का लाभ ले रही हैं, उन्हें आगे गंभीर कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।
योजना के अंतर्गत अब लाभार्थी महिला के साथ-साथ उसके पति या पिता की भी ई-केवाईसी अनिवार्य कर दी गई है। इसके जरिए परिवार की आय की जानकारी ली जाएगी। यदि वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से अधिक पाई जाती है, तो लाभ तुरंत बंद कर दिया जाएगा।
हालांकि, जिन महिलाओं के पति या पिता जीवित नहीं हैं, उनके लिए सरकार ने ई-केवाईसी की वैकल्पिक प्रक्रिया शुरू की है।इसलिए सभी लाभार्थी महिलाओं से अपील की गई है कि वे आज ही ई-केवाईसी पूरी करें, ताकि लाड़की बहन योजना का लाभ आगे भी जारी रह सके।



