Tuesday, July 23, 2024
Home मुख्य न्यूज़ नीट के दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा- धर्मेंद्र प्रधान

नीट के दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा- धर्मेंद्र प्रधान

नई दिल्ली- नीट पेपर लीक और UGC-NET पर पूरे देश में घमासान मचा हुआ है। देश के कई हिस्सों में छात्रों का प्रदर्शन भी जारी है। वहीं, इन सभी के बीच, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार छात्रों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। हम पारदर्शिता से कोई समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि नीट के दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

हम बिहार सरकार के संपर्क में हैंः शिक्षा मंत्री प्रधान

उन्होंने कहा कि नीट परीक्षा के संदर्भ में हम बिहार सरकार के संपर्क में हैं। हमें पटना से कुछ सूचनाएं मिल रही हैं। पुलिस जांच कर रही है और उनकी ओर से एक विस्तृत रिपोर्ट पेश की जाएगी। विश्वसनीय जानकारी मिलने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

धर्मेंद्र प्रधान का यह निर्णय कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद आया है। राहुल गांधी ने इस दौरान मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए भाजपा पर ‘पेपर लीक’ का आरोप लगाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

× How can I help you?