नई दिल्ली: गलती से किसी के अकाउंट में पैसा आना कोई नई बात नहीं है। लेकिन गलती से आई रकम पर लाखों रुपये बनाना नई बात है। गुजरात के एक शेयर कारोबारी के साथ ऐेसा ही हुआ। अचानक उनके डीमैट अकाउंट में 11,677 करोड़ रुपये आ गए। इतनी बड़ी रकम देखकर किसी के भी हाथपैर फूल सकते हैं। लेकिन इस शेयर कारोबारी में धैर्य और सूझबूझ से काम लिया। उन्हें इस बात का अहसास था कि यह पैसा गलती से उनके खाते में आया है और कुछ ही घंटे का मेहमान है। ऐसा ही हुआ। यह पैसा आठ घंटे तक उनके खाते में रहा। लेकिन इस दौरान शेयर कारोबारी ने पांच लाख रुपये की कमाई कर दी। उन्होंने इसमें से दो करोड़ रुपये शेयर मार्केट में निवेश कर दिए। कुछ ही घंटे में उन्हें इस निवेश पर 5.64 लाख रुपये का फायदा हो गया।
यह घटना अहमदाबाद के शेयर कारोबारी रमेश भाई सगर के साथ घटी हैं। उनके डीमैट अकाउंट में 26 जुलाई को अचानक 11,677 करोड़ रुपये आ गए। वह जान गए कि यह रकम गलती से उनके अकाउंट में आई है और जल्दी ही निकल जाएगी। उन्होंने इसमें से दो करोड़ रुपये शेयर मार्केट में निवेश कर दिए। कुछ ही घंटे में उन्हें अपने इस निवेश पर 5.64 लाख रुपये का फायदा हो गया। करीब आठ घंटे के बाद यह राशि रात को उनके अकाउंट से निकल गई। लेकिन तब तक रमेश भाई अच्छी कमाई कर चुके थे।