LPG Gas Cylinder QR Code: अगर आपके पास भी घरेलू गैस सिलेंडर का कनेक्शन है तो यह खबर आपके काम की है. इस खबर को पढ़ने के बाद आप भी खुश हो जाएंगे. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की तरफ से QR कोड बेस्ड सिलेंडर को लॉन्च किया गया है. इससे आप सिलेंडर को ट्रैक एंड ट्रेस कर सकेंगे.
एलपीजी सिलेंडर को ट्रैक कर सकेंगे
इंडियन ऑयल के चेयरमैन श्रीकांत माधव ने बताया,अगले तीन महीने में सभी घरेलू गैस सिलेंडर में क्यूआर कोड होगा. वर्ल्ड एलपीजी वीक 2022 के मौके पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि यह एक क्रांतिकारी बदलाव है क्योंकि ग्राहक एलपीजी सिलेंडर को ट्रैक कर सकेंगे.
सभी न्यूज़ और महत्वपूर्ण जानकारियों से अपडेट रहने तुरंत निचे लिंक पर क्लिक कर दिव्य हिन्दी News एप डाऊनलोड करे – यहाँ क्लिक करे – Divya Hindi NEWS एप
नए सिलेंडर पर वेल्ड किया जाएगा QR कोड
उन्होंने बताया QR कोड के जरिये ग्राहक सिलेंडर के बारे में पूरी जानकारी ले सकेंगे. मसलन सिलेंडर को कहा पर बोतल बंद किया गया है और सिलेंडर से जुड़े क्या सेफ्टी टेस्ट किए गए हैं. QR कोड को मौजूदा सिलेंडर पर लेबल के माध्यम से चिपकाया जाएगा, वहीं नए सिलेंडर पर इसे वेल्ड किया जाएगा.
QR कोड एम्बेडेड 20 हजार एलपीजी सिलेंडर जारी
यूनिट कोड बेस्ड ट्रैक के तहत पहले फेज में क्यूआर कोड के साथ एम्बेडेड 20 हजार एलपीजी सिलेंडर जारी किए गए. यह एक प्रकार का बारकोड है, जिसे डिजिटल डिवाइस द्वारा रीड किया जा सकता है. पुरी ने कहा कि अगले तीन महीनों में सभी 14.2 किलोग्राम के घरेलू एलपीजी सिलेंडर पर क्यूआर कोड लग जाएगा.
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लॉन्च होने से पहले देश में स्वच्छ खाना पकाने के ईंधन की उपलब्धता ग्रामीण परिवारों के लिए बड़ी चुनौती थी. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी उज्ज्वला योजना शुरू होने के बाद ग्रामीणों को सहूलियत हुई है.