नई दिल्ली- डॉलर के मुकाबले रुपये में गुरुवार के कारोबारी सत्र में मजबूती देखी जा रही है। आज रुपया 14 पैसे रिकवर कर शुरुआती कारोबार में 83.05 पर ट्रेड कर रहा है।भारतीय रुपये में तेजी की वजह यूएस फेड द्वारा ऐलान माने जा रहे हैं। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा इस साल तीन दरों में कटौती के संकेत दिये हैं।
डॉलर और रुपये के बीच कारोबार
इंटरबैंक विदेशी मुद्रा पर रुपया ग्रीनबैक के मुकाबले 83.19 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 83.07 पर मजबूत खुला। शुरुआती सौदों में स्थानीय इकाई 83.08 से 83.04 के दायरे में रही।आज सुबह 9.25 बजे रुपया प्रति डॉलर 83.05 पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद के मुकाबले 14 पैसे की बढ़त दर्शाता है। डॉलर में आई तेजी और कच्चे तेल की ऊंची कीमतों के बीच यूएस फेड नीति की घोषणा से पहले बुधवार को यह दो महीने के निचले स्तर 83.19 पर बंद हुआ।
डॉलर इंडेक्स का क्या है हाल?
दुनिया की बड़ी करेंसी के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा की मजबूती बताने वाला डॉलर इंडेक्स 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.22 पर बना हुआ है। कच्चे तेल में आज फिर तेजी देखी जा रही है और यह 0.63 प्रतिशत बढ़कर 86.49 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर है।
भारतीय शेयर बाजार मे कैसा रहा कारोबार?
आज शेयर मार्केट में तेजी देखने को मिला है। बीएसई सेंसेक्स 538.01 अंक बढ़कर 72,639.70 अंक पर खुला। निफ्टी 162.90 अंक बढ़कर 22,002 पर पहुंच गया। एफआईआई की ओर से बुधवार को शेयर बाजार में 2,599.19 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।