दुनिया में ऐसी कई दवाइयां हैं, जिसे बाकी देशों में सप्लाई किया जाता है. दवा को कई तरह के ट्रांस्पोर्टेशन के जरिये एक से दूसरे जगह भेजा जाता है. दवा एक से दूसरे जगह ले जाते हुए टूटे ना, या फिर ये खराब ना हो, इस वजह से इनके बीच में इतना स्पेस डाला जाता है. खाली जगह की वजह से पत्तों पर प्रेशर सामान्य तरीके से पड़ता है, जिससे दवा को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है.
एक और वजह है ख़ास
दवाओं को कई बार काटकर दिया जाता है. ऐसे में अगर इन पत्तों के बीच में स्पेस ना हो, तो दवाओं लो काटने में होगी. इस असुविधा से बचने के लिए दवा के पत्तों के बीच काफी स्पेस छोड़ा जाता है. तो अब आप समझ गए ना कि दवा के पत्तों के बीच की खाली जगह यूं ही नहीं है. इसकी कई तरह की लेकिन ख़ास वजह है.





