
दिव्य हिन्दी न्यूज़ को यह उपलब्धि अकोला जिले के सभी नागिरको को की जागरुकता और ॲक्टिवनेस की वजह से प्राप्त हुयी है ! इसके लिये दिव्य हिन्दी न्यूज़ के प्रिंट वाचक और व्हॉट्स एप – वैबसाईट – न्यूज़ चेनल के व्युअर्स और सभी जनप्रतिनिधिओ का दिव्य हिन्दी न्यूज़ मिडीया बहुत बहुत अभिनंदन करता है ! और आज से दिव्य हिन्दी न्यूज़ एप के माध्यम से आप को गांव शहर से लेकर भारत वर्ष और विश्व के देशों की हलचलें और गतिविधियां स्वाभाविक सत्य स्वरुप में आप सभी को जानकारी स्वरुप मिलती रहेगी. अब दिव्य हिंदी NEWS / प्रिंट पेपर/ आईटी प्लेटफोर्म/ न्यूज़ चेनल के साथ अब अप्लिकेशन के माध्यम से भी उपलब्ध है . और यह सब साकार हो सका 5 वर्षो में, यह पहला न्यूज़ मिडिया ग्रुप है जो हर क्षेत्र में अब मजबूती से खड़ा हैं. – आप का विमल जैन प्रबंध संपादक दिव्य हिन्दी न्यूज़ मिडिया ग्रुप
न्यूज़ ॲप की विशेषताए
दिव्य हिन्दी न्यूज़ एप भारत का एकमेव एसा न्यूज़ अप्लीकेशन है जहा पर वाचक कम शब्दों में प्रत्येक न्यूज़ पढ़ सकेगे और आप काम में व्यस्त है तो यह ॲप आप को हर न्यूज़ पढके भी सुनाएगा.
- रोज गांव शहर से लेकर देश दुनिया की सभी न्यूज़ 1 क्लीक पर उपलब्ध होगी.
- रोज अनाज बाजार भाव ,गोल्ड रेट, एवं सभी महत्वपूर्ण भाव मिल सकेगे.
- मौसम विभाग की हर अपडेट.
- चुनाव समंधित जानकारिया.
- केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी.
- नई रेलवे, बस संबधित जानकरी.
- यह ऐप कम स्पेस में ऑपरेटिंग होगा, जिससे कम इन्टरनेट लगेगा, और मोबाइल बेटरी का उपयोग भी कम होगा.
- कोई भी न्यूज़ एक क्लिक में अपने परिवार मित्रो को शेअर कर सकेगे.
- नाइट मोड़ और डे मोड़ की सुविधा.
- तुरंत इस न्यूज़ ॲप को निचे दी गई लिंक पर क्लीक कर डाऊनलोड कीजिये
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.divyahindi




