इसी महीने पूरा होगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का काम,जुड़ेंगे 6 बड़े शहर इंटरचेंज से ही मिलेगी एंट्री

Delhi Mumbai Expressway – केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने हाल में रीवा जिले के बरसैता गांव में 2443.89 करोड़ रुपये लागत की कुल 204.81 किलोमीटर लंबी सात सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया. यहीं पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने बताया कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का काम दिसंबर तक लगभग पूरा हो जाएगा.

यह देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे है. इस हाइवे के बनने से दिल्ली से मुंबई का सफर सड़क मार्ग से केवल 12 घंटे में पूरा हो सकेगा. यह एक्सप्रेसवे दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के 8 बड़े शहरों को सीधे कनेक्ट करेगा. एक्सप्रेस-वे में एंट्री/एग्जिट सिर्फ एंटरचेंज पर ही मिलेगा. इस एक्सप्रेसवे पर कोई भी ब्रेकर नहीं होगा. स्पीड अधिकतम 120 किमी प्रति घंटा तय की गई है.

देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here