सावधान!’रूह आफजा’ नाम से बिक रहा हैं पाक‍िस्‍तान में बना शरबत

Rooh Afza: गर्मी में ठंडक का अहसास पाने के ल‍िए भारतीय घरों में अक्‍सर लोग ‘रूह आफजा’ पीते हैं. दादी-नानी के जमाने से चले आ रहे इस शीतल पेय का युवाओं के बीच भी क्रेज बरकरार है. भारत में यह प्रोडक्‍ट हमदर्द कंपनी का है. प‍िछले द‍िनों जानकारी में आया क‍ि पाक‍िस्‍तान में बना शरबत ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म अमेजन पर ‘रूह आफजा’ नाम से बेचा जा रहा था. दिल्ली हाई कोर्ट ने अमेजन पर ‘रूह आफजा’ ब्रांड के तहत बेचे जा रहे पाकिस्तान में बने शर्बत को बेचने की रोक लगा दी है.

भारत में ‘रूह आफजा’ हमदर्द का ब्रांड

आपको बता दें यह ‘रूह आफजा’ भारत में हमदर्द कंपनी के स्वामित्व वाला ब्रांड है. अदालत का फैसला हमदर्द नेशनल फाउंडेशन (इंडिया) द्वारा की गई एक शिकायत के बाद आया कि पाकिस्तान में निर्मित शरबत भारत में कंपनी के समान ब्रांड नाम से बेचा जा रहा है. हाई कोर्ट ने हमदर्द के पक्ष में फैसला सुनाया, जिसने 1907 में ‘रूह आफजा’ चिह्न को अपनाया था.

साल में करोडो रुपये  की ब‍िक्री

कंपनी इस ब्रांड नाम के तहत साल में करोडो रुपये से अधिक के उत्पाद बेचती है. न्यायमूर्ति प्रतिभा सिंह ने यह भी कहा कि यदि हमदर्द के ‘रूह आफजा’ चिह्न का उल्लंघन करनेवाला कोई अन्य मामला पाया जाता है, तो इसे अमेजन इंडिया के संज्ञान में लाया जाएगा और इसे सूचना प्रौद्योगिकी कानून के अनुसार हटा दिया जाएगा.

सभी न्यूज़ और महत्वपूर्ण जानकारियों से अपडेट रहने तुरंत निचे लिंक पर क्लिक कर दिव्य हिन्दी News एप डाऊनलोड करे  – यहाँ क्लिक करे – Divya Hindi NEWS एप

अदालत का आदेश हमदर्द नेशनल फाउंडेशन (इंडिया) और हमदर्द दवाखाना द्वारा दायर ट्रेडमार्क उल्लंघन के मुकदमे पर आया है. वादी ने दावा किया कि गोल्डन लीफ नाम की एक कंपनी अमेजन इंडिया पर ‘रूह आफजा’ चिह्न के तहत अपने उत्पाद बेच रही थी. वादी ने यह भी बताया कि उनके द्वारा तीन विक्रेताओं से अमेजन प्‍लेटफार्म के माध्यम से तीन खरीदारी की गई थी और सभी अवसरों पर उत्पाद का निर्माण हमदर्द लैबोरेटरीज  पाकिस्तान द्वारा किए जाने का दावा किया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here