द्वारका से अकोला होते हुए मदुराई और मदुराई से वेरावल के लिए चलायी जाएंगी दैनिक स्पेशल ट्रेन

पश्चिम रेलवे- पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा उनकी अतिरिक्त संख्या को समायोजित करने के लिए द्वारका से मदुराई और मदुराई से वेरावल के लिए विशेष किराए पर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम श्री सुनील कुमार मीना के अनुसार इस ट्रेन का विवरण इस प्रकार है:

  •  ट्रेन संख्या 06302/06301 द्वारका- मदुराई और मदुराई- वेरावल स्पेशल (21 ट्रिप)

ट्रेन संख्या 06302 द्वारका- मदुराई स्पेशल द्वारका से प्रतिदिन 22.40 बजे प्रस्थान कर चौथे दिन 10.30 बजे मदुराई पहुंचेगी। यह ट्रेन 19 अप्रैल, 2023 से 29 अप्रैल, 2023 तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 06301 मदुराई- वेरावल स्पेशल मदुराई से प्रतिदिन 17.40 बजे प्रस्थान कर चौथे दिन 07.30 बजे वेरावल पहुंचेगी। यह ट्रेन 14 अप्रैल, 2023 से 23 अप्रैल, 2023 तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में राजकोट, सुरेन्द्र नगर, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, नंदुरबार, जलगांव, अकोला, पूर्णा, नांदेड़, काचीगुडा, रेणिगुंटा, चेन्नई एगमोर, ताम्बरम, विल्लुपुरम तिरुचिरापल्ली तथा दिंडुक्कल स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3 टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

ट्रेन संख्या 06302 की बुकिंग 13 अप्रैल, 2023 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ऊपर उल्लेखित ट्रेनें विशेष किराए पर स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here