110 KM की रफ्तार से टकराएगा चक्रवाती तूफान मोन्था, कई राज्यों के CM ने की आपात बैठक

Cyclone Montha Alert: बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात ‘मोन्था’ आंध्र प्रदेश के के तट से टकराने की शुरुआत हो गई है। इसे एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका जताई जा रही है। तटीय जिलों में बारिश और तेज आंधी चल रही है। इसके मछलीपट्टनम को पार करने की उम्मीद जताई जा रही है। हवा की गति 110 किमी/घंटा है। अगले पांच दिनों में गरज के साथ बारिश का अनुमान जताया गया है। इंडियन नेशनल सेंटर फॉर ओशन इंफॉर्मेशन सर्विसेज (INCOIS) और मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश के नेल्लोर से श्रीकाकुलम तक समुद्र में 2 से 4.7 मीटर ऊंची लहरों का अनुमान जताया है।

मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने आंध्र प्रदेश के तट से लगे काकीनाडा, कोनासीमा, पश्चिम गोदावरी, कृष्णा, बापटला, प्रकाशम और एसपीएसआर नेल्लोर जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिलों के साथ-साथ ओडिशा के दक्षिणी जिलों, जिनमें मलकानगिरी, कोरापुट, कालाहांडी, गजपति, नबरंगपुर, बलांगीर, कंधमाल और गंजम शामिल हैं, में भारी बारिश की आशंका जताई है। आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रबंध निदेशक प्रखर जैन ने सोमवार को बताया कि चक्रवात ‘मोंथा’ के तट से टकराने की शुरुआत हो चुकी है। तटीय जिलों में बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं।

पीएम मोदी ने चक्रवात मोन्था से निपटने में पूर्ण केंद्रीय सहायता का आश्वासन दिया

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात ‘मोन्था’ से निपटने के लिए राज्य को हरसंभव केंद्रीय सहायता का आश्वासन दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात मोंथा मंगलवार सुबह तक भीषण चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें दिन में फोन करके चक्रवात की तीव्रता और उठाए जा रहे एहतियाती कदमों की जानकारी ली।

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को अलर्ट रहने का निर्देश दिया

वहीं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि वे आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और अंडमान-निकोबार के लोगों की सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित हैं, क्योंकि चक्रवात ‘मोंथा’ इन इलाकों की ओर बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि बीजेपी की सभी राज्य इकाइयों को अलर्ट रहने और राहत और मदद के कामों में पूरी जिम्मेदारी से जुटने के निर्देश दिए गए हैं।

मूसलाधार बारिश जारी

मौसम विभाग ने बताया कि बारिश रातभर और कल सुबह तक जारी रहेगी। जब चक्रवाती प्रणाली चेन्नई के नजदीक पहुंचकर आगे आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ेगी, तब दोपहर या शाम तक वर्षा की तीव्रता धीरे-धीरे कम होने लगेगी। इस बीच आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के कलेक्टर डी.के. बालाजी ने रविवार को उन क्षेत्रों का दौरा किया, जो तूफान से प्रभावित हो सकते हैं। उन्होंने सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस वी. विद्या सागर नायडू के साथ राहत शिविरों और नियंत्रण कक्षों का निरीक्षण किया।उन्होंने कृतिवेन्नु, बंटुमिल्लि और पेडाना मंडलों में राहत शिविरों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

रेलवे ने की तैयारी

दक्षिण मध्य रेलवे ने भी चक्रवात ‘मोंथा’ से संभावित प्रभावों से निपटने के लिए व्यापक तैयारी की है। महाप्रबंधक संजय कुमार श्रीवास्तव ने स्थिति की समीक्षा करते हुए सभी विभागों-ऑपरेटिंग, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, कमर्शियल और मेडिकल-को उच्च सतर्कता पर रखा है। नियंत्रण कक्षों को 24 घंटे संचालित रखा गया है ताकि ट्रेन संचालन, पुलों की स्थिति और जलस्तर की लगातार निगरानी की जा सके। गश्ती दलों को पटरियों और महत्वपूर्ण ढांचों की जांच के लिए तैनात किया गया है।

सुरक्षा और यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए प्रमुख स्टेशनों-विजयवाड़ा, राजमुंदरी, काकीनाडा टाउन, भीमवरम और तेनाली-पर हेल्प डेस्क और 24 घंटे चालू पीआरएस रिफंड काउंटर स्थापित किए गए हैं। मेडिकल टीम, एम्बुलेंस और प्राथमिक उपचार केंद्र भी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। रेलवे ने आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित किया है ताकि वास्तविक समय में जानकारी साझा की जा सके और संयुक्त कार्रवाई की जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here