इनकम टैक्स रिफंड ड्यू के मैसेज के बाद हो जाएं सावधान

नई दिल्ली-  इनकम टैक्स रिटर्न फाइल  करने की अंतिम तारीख जा चुकी है। अब टैक्सपेयर टैक्स रिफंड का इंतजार कर रहे हैं। टैक्स रिफंड को लेकर कई टैक्सपेयर के पास Income Tax Refund Due’ के मैसेज आ रहे हैं। इस मैसेज को लेकर साइबर सेल पुलिस भी लोगों को आगाह कर रही है। दरअसल, यह एक जालसाजी भरा मैसेज है। जी हां, अगर आपके पास भी यह मैसेज आता है तो आप बिल्कुल यकीन न करें। यह मैसेज आयकर विभाग द्वारा नहीं भेजा जा रहा है।

क्‍या है पूरा मामला

नोएडा के साइबर सेल पुलिस ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि इस तरह के मैसेज पर बिल्कुल भी यकीन न करें। इस मैसेज पर एक नंबर पर कॉल करने के लिए कहा जाता है तो कि स्पैम नंबर होता है। अगर आप इस नंबर पर कॉल करते हैं तो आपको कई डिटेल्स जालसाज के पास पहुंच जाते हैं और आप फ्रॉड के शिकार भी हो सकते हैं। ऐसे में इस तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए मैसेज को इग्‍नोर करना चाहिए।

वायरल हो रहा है लिंक

कुछ दिन पहले एक मैसेज/लिंक वायरल हो रहा है। इस मैसेज में साइबर अपराधी  के नाम पर नंबर देता है जिस पर संपर्क करने के लिए कहा जाता है। कई बार मैसेज में लिंक भी दिया जाता है जिसे क्लिक करने की सलाह दी जाती है। इस नंबर पर संपर्क करने या लिंक पर क्लिक करके लोगों के साथ धोखाधड़ी हो जाती है।

अगर आपके साथ कोई साइबर फ्रॉड हो जाता है तो आपको तुरंत बैंक में शिकायत करनी चाहिए ताकि अकाउंट को फ्रीज किया जाए। इसके अलावा साइबर सेल में भी शिकायत करनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here