CRPF में निकली 9 हजार से ज्यादा पदों पर बंपर भर्ती, जानें कब से शुरू हो रहे आवेदन

CRPF बंपर भर्ती-  केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने 9,212 कांस्टेबल (तकनीकी और ट्रेड्समैन) पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया कल यानी 27 मार्च से शुरू होगी और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 25 अप्रैल 2023 है। जो इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेना चाहते हैं वे लिंक एक्टिव होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।  सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स ने कुछ समय पहले कॉन्सटेबल के बंपर पद पर भर्ती निकाली थी।

उम्मीदवारों का चयन 1 जुलाई से 13 जुलाई 2023 के बीच कंप्यूटर आधारित टेस्ट के जरिए किया जाएगा। परीक्षा के एडमिट कार्ड 20 जून को जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार 25 जून तक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। भर्ती अभियान कुल 9,212 रिक्तियों को भरेगा, जिनमें से 9,105 पुरुष और 107 महिला उम्मीदवारों के लिए हैं। सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणियों में पुरुष आवेदकों के लिए, परीक्षा शुल्क 100 है। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवेदकों, सभी श्रेणियों में महिला उम्मीदवारों और पूर्व सैनिकों को छूट दी गई है।

 ऐसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाएं
  • इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें और रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें
  • सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
  • फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here