महाराष्ट्र में कोरोना बेकाबू तोड़े सारे रिकॉर्ड

मुंबई- महाराष्ट्र (Coronavirus in Maharashtra) में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 40,925 नए केस सामने आए हैं. इसी के साथ 20 लोगों की मौत दर्ज की गई है. राज्य में आज 14,256 लोगों ने कोरोना को मात दी है. वहीं महाराष्ट्र में अभी 1,41,492 एक्टिव केस (Active Cases) हैं. इसी के साथ में ओमिक्रॉन (Omicron) के कुल केस 876 हो गए हैं. इसमें 435 रिकवरी शामिल हैं. महाराष्ट्र में अब तक कुल 65,47,410 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. राज्य में रिकवरी रेट (Recovery Rate) 95.8 प्रतिशत है. वहीं मृत्यु दर 2.07 प्रतिशत दर्ज की गई है. वहीं राज्य में आज ओमिक्रॉन वायरस का कोई नया केस सामने नहीं आया है.

वहीं मुंबई में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 20971 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ 6 लोगों की मौत दर्ज की गई है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को मुंबई में 8490 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. वहीं शहर में अभी 91,731 एक्टिव केस हैं.

मुंबई में भी कोरोना का कहर बरकरार

मुंबई में अब तक 8,74,780 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इसमें से 7,64,053 मरीज कोरोना को मात देकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. वहीं 16,394 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है. वहीं शहर में आज 72,442 कोरोना जांच की गई. मुंबई में अभी रिकवरी रेट 87 प्रतिशत है. वहीं 6 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. इसी के साथ 123 बिल्डिंग को सील किया गया है.

वहीं, आम लोगों के साथ-साथ मुंबई पुलिस पर भी कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में 93 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं अब तक कुल 9657 मुंबई पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए हैं. महाराष्ट्र समेत पूरे देश में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. ऐसे में कई राज्यों ने कोरोना पर रोकथाम के लिए वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. वहीं मुंबई और महाराष्ट्र में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए माना जा रहा है कि यहां जल्द ही वीकेंड कर्फ्यू लगाने की घोषणा की जा सकती है. ऐसे में मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने इस सवाल का जवाब दिया है.

वीकेंड कर्फ्यू को लेकर जल्द हो सकता है फैसला

इसे लेकर मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि वीकेंड कर्फ्यू पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम कोरोना की स्थिति पर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगा. अब माना जा रहा है इस बैठक के बाद सीएम उद्धव ठाकरे कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.

hemant

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here