नई दिल्ली- बांग्लादेश में तख्तापलट और हिंसा के बाद से ही सुर्खियों में बना हुआ है। यहां हिंसा और आगजनी के बीच अब उपद्रवियों ने अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना भी बनाना शुरू कर दिया है। हिंदुओं के घर-दुकानों में आग लगाई जा रही है, यहां तक कि बांग्लादेश में बने हिंदू मंदिर भी अब इस हिंसा के चलते खाक हो गए हैं। यहां मंदिर हो या गुरुद्वारा किसी को भी बख्शा नहीं जा रहा है। शहरों में अब हिंदू नेताओं को टारगेट कर उन पर हमले किए जा रहे हैं।
प्रख्यात गीतकार राहुल आनंद के 140 साल पुराने घर को जलाकर किया राख
इस हिंसा में कई हिंदू मंदिरों, घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ की गई, महिलाओं पर हमला किया गया तथा अवामी लीग पार्टी से जुड़े कम से कम दो हिंदू नेताओं की हत्या कर दी गई। उपलब्ध जानकारी के अनुसार, दो हिंदू नेताओं की उत्तर-पश्चिमी सिराजगंज और रंगपुर में हत्या कर दी गई, जो हसीना की अवामी लीग पार्टी के नेता थे।
बांग्लादेश में हिंदुओं की आबादी कितनी है?
2023 के मध्य तक बांग्लादेश में कुल जनसंख्या 16.72 करोड़ रही। 2022 की राष्ट्रीय सरकारी जनगणना के अनुसार, देश की आबादी में 91 प्रतिशत हिस्सा सुन्नी मुसलमान हैं और हिंदू लगभग आठ प्रतिशत हैं। बाकी में ईसाई, बौद्ध और शिया मुस्लिम, अहमदी मुस्लिम, बहाई और अन्य कम आबादी वाले समुदाय शामिल हैं।
बांग्लादेश में चटगांव के पहाड़ी इलाकों और उत्तरी जिलों में अल्पसंख्यक रहते हैं। ढाका शहर में मोनिपुरीपारा और क्रिश्चियनपारा, बरिशाल जिले में बरिशाल शहर और गौरनाडी, गोपालगंज जिले में बनियारचर और गाजीपुर और खुलना शहरों में बंगाली और स्थानीय अल्पसंख्यकों की आबादी अपेक्षाकृत अधिक है।
बांग्लादेश अंतरिम सरकार के प्रमुख बने मो.यूनुस
बांग्लादेश में जिन जिलों में धार्मिक अल्पसंख्यकों और उनके घरों या व्यवसायों पर हमला किया गया, उनमें पंचगढ़, दिनाजपुर, रंगपुर, बोगुरा, सिराजगंज, शेरपुर, किशोरगंज, पश्चिम जशोर, मगुरा, नरैल, दक्षिणपश्चिम खुलना, पटुआखली, सतखीरा, मध्य नरसिंगडी, तंगैल, उत्तर पश्चिम लक्खीपुर, फेनी, चटगांव और हबीगंज शामिल हैं। गुस्साई भीड़ ने यहां पर देश के करीब 27 जिलों में हिंदुओं के घरों के साथ ही उनके व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया है।
बांग्लादेश में 1 करोड़ 31 लाख के करीब हिंदू हैं, उनके घरों और दुकानों को आग के हवाले किया जा रहा है। हालात इतने खराब हो गए हैं कि वहां रहने वाले करीब 7% हिंदू बीते 2 दिनों से खौफ के साये में हैं। बांग्लादेश में रहने वाला अल्पसंख्यक समुदाय बीते कुछ दिनों से डर से साये में रहने को मजबूर है।
बांग्लादेश के हिंसा में iskon मंदिर को क्षतिग्रस्त किया
इन इलाकों में हिंदुओं को बनाया गया निशाना
- ढाका – धानमंडी में कलाकार और बैंड जोलर गान के फ्रंटमैन राहुल आनंदा का घर।
- चटगांव – रावजान उपजिलें में दो हिंदुओं के घर।
- शरियतपुर – धानुका मनसा बारी मंदिर।
- दिनाजपुर – सेंटर श्मशान घाट और पार्वतीपुर उपजिला के काली मंदिर समेत पांच मंदिर।
- चिरीरबंदर उपजिला – कुछ हिंदू परिवारों के घर।
- बिरमपुर उपजिला – घर और दुकानें।
- बोचागंज उपजिला – कई हिंदू परिवार।
- पटुआखाली – कुआकाटा में एक मंदिर और हिंदू समुदाय के दो घर।
- कोलापारा नगरपालिका – मेयर बिपुल हलधर का घर।
- बरिशाल – गौरानदी उपजिला में दुकान, महिलाओं के घर, कटपट्टी, चौकबाजार और बाजार रोड इलाकों में भी।
- बोगुरा – गबटोली उपजिला के पालपारा गांव में हिंदू घरों में आगजनी।
- लालमोनिरहाट सदर उपजिला – तेलीपारा गांव में लालमोनिरहाट पूजा उद्जापन परिषद के सचिव प्रदीप चंद्र रॉय का घर, थाना रोड में पूजा उद्योग परिषद के नगरपालिका सदस्य मुहिन रॉय की कंप्यूटर दुकान।
- कालीगंज उपजिला – चंद्रपुर गांव में चार हिंदू परिवारों के घर।
- हातिबंधा उपजिला – पुरबो सरदुबी गांव में 12 हिंदुओं के घर।
- पंचगढ़ सदर उपजिला – कई हिंदुओं के घर।
- दिनाजपुर शहर और अन्य उपजिलें – कम से कम 10 हिंदुओं के घर।
- दिनाजपुर – रेलबाजारहाट स्थित मंदिर, बिराल उपजिले, गुंजाबारी, गुंजाबारी और बाराबंदर क्षेत्र में घर।
- खानसामा उपजिला – तीन हिंदुओं के घर।
- लक्ष्मीपुर – दो मंजिला इमारत।
- खुलना – घर।
- गौरानाडी (बरिशाल) – घर।
- बोगुरा – सथमथा और सोनाटोला में एक गोदाम और दुकान।
- पटुआखाली – एक हिंदू घर और मंदिर, अनंत मुखर्जी का घर।
- शेरपुर – श्रीबोर्डी उपजिला में जुबो ओइक्या परिषद के अध्यक्ष का घर।
- नरसिंगडी – घर और कार्यालय।
- किशोरगंज – कुलियारछार में दो हिंदुओं के घर।
- जशोर – भगरपाड़ा के नारिकेलबरिया में चेयरमैन बाबुल साहा का गोदाम, हिंदू समुदाय की 22 दुकानें और कई घर।
- सतखीरा – कोलारोआ क्षेत्र में कई दुकानों।
- हबीगंज – शाइस्तागंज उपजिलें में दुकान।
- नरैल – लोहागरा उपजिले में हिंदुओं के घर।
भारत की है नजर
बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के घरों, मंदिरों और उनके व्यासायिक प्रतिष्ठानों को निशाना बनाए जाने पर केंद्र सरकार ने भी चिंता जताई है। सरकार का कहना है कि वहां के मौजूदा हालात पर उनकी बारीक नजर है। बांग्लादेश सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों को सतर्क रहने के आदेश दिए गए हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि पड़ोसी देश की स्थिति चिंताजनक है, भारत सरकार वहां के मौजूदा तंत्र के साथ संपर्क में है।