भारत बना दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सोना आयात करने वाला देश,ये हो सकती हैं सरकार की योजना

सोना आयात 2023 : भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सोना आयात करने वाला देश बन गया है. सोने की मांग ज्यादा होने के कारण इसका काफी गलत उपयोग हो रहा है. इस पर लगाम लगाने के लिए केन्द्रीय वाणिज्य मंत्रालय ने इस परेशानियों से निपटने का प्रस्ताव बनाया है. इससे भारत में ज्वैलरी बिजनेस को काफी बढ़ावा मिलेगा. आने वाले दिनों में सोना सस्ता होने की उम्मीद है.

क्या है प्रस्ताव 

वाणिज्य मंत्रालय ने शुक्रवार को रत्न एवं आभूषण उद्योग को बढ़ावा देने के लिए आगामी बजट में सोने पर आयात शुल्क घटाए जाने का प्रस्ताव बना रखा है. केंद्र सरकार ने गत जुलाई में सोने पर आयात शुल्क 10.75 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया था.

सोने के आयात पर होगा नियंत्रण 

केंद्र सरकार ने यह कदम चालू खाता के घाटे में कमी लाने और सोने के बढ़ते आयात पर नियंत्रण लाने के लक्ष से उठाया था. सोने पर बुनियादी सीमा शुल्क 12.5 प्रतिशत लगता है, जबकि 2.5 प्रतिशत की दर से कृषि अवसंरचना विकास उपकर लगता है. इस तरह कुल प्रभावी आयात शुल्क 15 प्रतिशत हो जाता है

सूत्रों के अनुसार, वाणिज्य मंत्रालय ने रत्न एवं आभूषण उद्योग की मांगों को ध्यान में रखते हुए वित्त मंत्रालय से आगामी बजट में इस तरह का प्रस्ताव रखने की मांग की है. वाणिज्य मंत्रालय ने रत्न-आभूषण के विनिर्माण एवं निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कुछ अन्य उत्पादों पर भी आयात शुल्क में बदलाव की मांग रखी है. रत्न एवं आभूषणों के निर्यात से जुड़े हितधारक आयात शुल्क में कटौती की मांग लंबे समय से करते आ रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here