महाराष्ट्र में छाएंगे बादल,ठण्ड होगी कम ! कैसे रहेगी नए साल की शुरुवात? जाने महाराष्ट्र के मौसम का हाल…..

महाराष्ट्र- नए साल का स्वागत करने के लिए हर कोई तैयार ऐसे में आग हम आपके लिए मौसम से जुड़ी अपडेट लेकर आये है।  महाराष्ट्र में बादल छाए रहने से ठंड कम हुई है। इससे राज्य के न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है। अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से ऊपर बढ़ने के साथ राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हालांकि, उत्तर महाराष्ट्र में ठंड अब भी कायम है। ऐसे में अब मौसम विभाग ने राज्य के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहने का अनुमान जताया है। इस बीच, उत्तर महाराष्ट्र में ठंड में वृद्धि देखने को मिल रहा है।

आसमान में बादल छाए रहने से बारिश की संभावना कम है। इस बीच अगले दो दिन यानी नए साल की शुरुआत में ठंड और बढ़ने की संभावना है।धुले के कृषि महाविद्यालय में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य के बाकी हिस्सों में न्यूनतम तापमान 12 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच है। दिन में सूरज की तपिश जारी है। राज्य में सर्वाधिक तापमान सोलापुर में 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश के बाकी हिस्सों में अधिकतर जगहों पर अधिकतम तापमान लगातार 30 डिग्री से ऊपर बना हुआ है।

वहीं, पिछले 24 घंटों में पुणे 32.4 (15.3), जलगांव 32.2 (10.1), धुले 30.0 (10.0), कोल्हापुर 30.6 (20.5), महाबलेश्वर 27.5 (16.5), नासिक 31.7 (11.9), निफाड 34.8 (8.2), सांगली 318 (18.0), सतारा 30.6 (16.7), सोलापुर 34.8 (30.1), सांताक्रुज 31.5 (17.2), दहानू 26.1 (16.7), रत्नागिरी 33.4 (22.1)1,औरंगाबाद 30.4 (13.2), नांदेड़ – 19.8, उस्मानाबाद – 19.4, परभणी 32.6 (18.6), अकोला 33.8 (19.6), अमरावती 32.4 (18.4), बुलढाणा 31.6 (17.4), ब्रह्मपुरी 32.9 (19.5), चंद्रपुर 31.2 (21.4), गढ़चिरौली 30.6 (16.6), गोंदिया 30.5 (16.4), नागपुर 31.7 (18.7), वर्धा 33.0 (18.9), यवतमाल 32.0 (19.0)1

पाकिस्तान की ओर से उत्तर भारत में आ रहे पश्चिमी चक्रवात के कारण जम्मू कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, हिमाचल के इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहां से आ रही सर्द हवाओं के कारण गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है। शनिवार को न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। निफाड में न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री, धुले में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर महाराष्ट्र, पश्चिम महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ और कोंकण के कुछ हिस्सों में 24 से 31 दिसंबर के बीच होने की संभावना है। मौसम विज्ञानी माणिकराव खुले ने भविष्यवाणी की है कि एक जनवरी से राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। साथ ही, इस वर्ष कर्नाटक और तमिलनाडु राज्यों में अधिक ठंड पड़ने की भविष्यवाणी की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here