Thursday, September 11, 2025

गडकरी की कंपनी का शेयर दलाल स्ट्रीट का नया खौफ! एक स्मॉलकैप शेयर की ऐतिहासिक बढ़त देख हर कोई हैरान

नई दिल्ली: शेयर बाजार में इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा जिस स्टॉक की हो रही है, वह है CIAN Agro Industries & Infrastructure Ltd. कंपनी के शेयर ने पिछले एक महीने में ऐसा धमाका किया है कि हर कोई हैरान रह गया है।  सिर्फ 1 महीने में 159% से अधिक रिटर्न – 11 अगस्त 2025 को जहां यह शेयर 410 रुपए पर था, वहीं 11 सितंबर को यह 1142 रुपए के हाई पर पहुंच गया। खास बात यह है कि ठीक एक साल पहले यानी सितंबर 2024 में इसका भाव मात्र 125 रुपए था।

निखिल गडकरी की कंपनी

सियान एग्रो केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी निखिल गडकरी की कंपनी है. नितिन गडकरी के दूसरे बेटे सारंग गडकरी के पास भी एक कंपनी है. इसका नाम मानस एग्रो इंडस्ट्रीज है. यह शुगर प्रोडक्शन में लगी हुई है. लेकिन इसका एक बड़ा काम गन्ने के रस से एथेनॉल बनाना भी है. हालांकि, सारंग के नेतृत्व वाली मानस एग्रो शेयर मार्केट में लिस्टेड नहीं है. चूंकि, यह दोनों कंपनियां एक ही परिवार के पास हैं और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री के बेटों की है इसलिए इसका फायदा लिस्टेड कंपनी को मिल रहा है.

सियान एग्रो के बारे में

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के बेटे निखिल गडकरी CIAN Agro Industries & Infrastructure Ltd. के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. कंपनी खाद्य तेल के कारोबार से जुड़ी है और सोयाबीन व करडी (सैफ्लॉवर) जैसे रिफाइंड तेल का उत्पादन करती है. कंपनी के ब्रांड्स में ‘अमृतधारा’ रिफाइंड सोयाबीन ऑयल और ‘यश’ रिफाइंड करडी ऑयल शामिल हैं, जिन्हें महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में 50 से अधिक डीलरों के नेटवर्क के जरिए बाजार में उतारा जाता है.

BSE का अलर्ट!

तेजी की इस दौड़ को देखकर BSE ने सियान एग्रो को Long Term Additional Surveillance Measures (ASM) Stage-4 में डाल दिया है।  इसका सीधा मतलब है कि शेयर में अत्यधिक वोलैटिलिटी है और निवेशकों को अब सतर्क रहने की जरूरत है।

AGM

कंपनी की 38वीं AGM 30 सितंबर 2025 को होने वाली है।

बाजार में सवाल

तेजी का यह सिलसिला कब तक चलेगा?
क्या यह शेयर आगे भी मल्टीबैगर साबित होगा या किसी दिन धड़ाम से गिरकर निवेशकों को तगड़ा नुकसान दे देगा?फिलहाल, सियान एग्रो शेयर बाजार में लालच और डर – दोनों का प्रतीक बन चुका है

(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये दिव्य हिन्दी के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

× How can I help you?