अकोला – पुर्व झोन अंतर्गत आने वाले तोष्णीवाल ले-आऊट परिसर में चौधरी कोचींग क्लास नाम से कोचींग क्लासेस का व्यवसाय किया जाता है, इस व्यवसाय के आड में एका अल्पवयीन विद्यार्थीं को अश्लील मॅसेज भेज कर, विनय भंग करने के आरोपी चौधरी कोचींग क्लासेसचे संचालक शेख वसीम शेख जमील के विरुद्ध पॉस्को की धारा अतर्गतअपराध दर्ज किया गया है. और आरोपी अभी जेल में है इस कोचींग क्लासेस में शिकने वाले लड़के लडकियों और उनके अभिभावकों में दहशत का वातावरण है. साथ ही विद्यार्थी के लिए तोष्णीवाल ले-आऊट यहाँ ईक्वीनॉक्स स्टडी हब इस नाम से लायब्ररी है और लायब्ररी के सन 2022-23 के महानगरपालि के टॅक्स पावती पर इस लायब्ररीके मालक 1) शेख वसीम शेख जमील, 2) शेख नाझीम शेख जमील, 3) शेख तनजीम शेख जमील यह नाम है जो पुलिस की पड़ताल में निष्पन्न हुए है. साथ ही पिडीत विद्यार्थी के साथ घटी घटना का स्थल कोचींग क्लास और लायब्ररी है यह पुलिस के जांच में सामने आया है.
इन सब बातो को ध्यान में रखकर आज दि. 2 जून को मनपा आयुक्त तथा प्रशासक कविता व्दिवेदी इनके आदेश से इनका मनपा व्यवसाय परावाना रद्द कर के ईक्वीनॉक्स स्टडी हब पर मनपा पुर्व झोन कार्यालय और बाजार/परवाना विभागा की और से सील लागाने की कारवाई की गई
यह कारवाई क्षेत्रीय अधिकारी विजय पारतवार, सिव्हील लाईन पोलीस स्टेशनचे ठाणेदार भानुप्रताप मडावी, पोलीस उप निरीक्षक प्रभाकर खोंड, सहा.कर अधिक्षक देवेंद्र भोजने, कनिष्ठ अभियंता नरेश कोपेकर, तुषार जाने, कृष्णा वाकोडे, दिपराज महल्ले, दादाराव सदांशिव, बाजार विभागाचे गौरव श्रीवास, रवि निवाने, संजय पाचपोर, निखील लोटे, सुरेंद्र जाधव तसेच पोलीस कर्मचारी की उपस्थिति में की गई.