अब जल्द आने वाला है चिप वाला पासपोर्ट, जानें कैसे करेगा काम, क्या होंगे फायदे

ई-पासपोर्ट- जल्द ही आपका पासपोर्ट बदलने जा रहा है. आपके पासपोर्ट की जगह आने वाले दिनों में ई-पासपोर्ट ले लेगा. इससे आपके लिए विदेश जाना आसान बनेगा. इसके साथ ही पासपोर्ट में आपका स्टोर किया गया डेटा ज्यादा सुरक्षित बनेगा.

ई-पासपोर्ट क्या है?

ई-पासपोर्ट सामान्य फिजिकल पासपोर्ट की तरह ही काम करेगा. लेकिन इसमें अलग बात यह होगी कि इसमें एक छोटी इलेक्ट्रॉनिक चिप मौजूद होगी. पासपोर्ट में मौजूद चिप में आपका सभी महत्वपूर्ण डेटा मौजूद रहेगा. इसमें आपका नाम, जन्म की तारीख, घर का पता आदि. ई-पासपोर्ट में रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) चिप का उपयोग किया जाएगा.

इस चिप की सहायता से अधिकारियों को तुरंत मुसाफिरों की डिटेल्स वेरिफाई करने में मदद मिलेगी.ई-पासपोर्ट जारी करने के पीछे सरकार का लक्ष फर्जी पासपोर्ट के सर्रकुलेशन को घटाना है. इसके साथ सिक्योरिटी को बढ़ाना और डुप्लीकेशन और डेटा टैंपरिंग को घटाना है.

कब आएंगे ई-पासपोर्ट?
सरकार ई-पासपोर्ट का पायलट प्रोजेक्ट इस साल मई में शुरू हो जाएगा. इसमें सरकार शुरुआत में 10 लाख पासपोर्ट जारी करेगी. इसके लिए ऐसे पासपोर्ट सेवा केंद्रों की पहचान की जा रही है, जहां से कम पासपोर्ट जारी किए जाते हैं. सरकार चाहती है कि इससे भीड़भाड़ वाले केंद्रों पर काम पर असर न पड़े.

ई-पासपोर्ट कैसे दिखेंगे और  कौन बनाएगा?

भारत में ई-पासपोर्ट सामान्य पासपोर्ट की तरह ही दिखेंगे, जिसमें एक चिप इंस्टॉल की जाएगी. तो, यह फिजिकल पासपोर्ट ही दिखेगा.भारत में दिग्गज टेक कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ई-पासपोर्ट पर काम कर रही है. और इसे इसी साल शुरू करने का जिम्मा भी कंपनी के पास ही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here