अकोला में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की हुंकार

4 जनवरी को भाजपा–राकांपा गठबंधन की विशाल जनसभा

अकोला – राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आगामी जनवरी माह के पहले सप्ताह में भारतीय जनता पार्टी–राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (भाजपा–राकांपा) गठबंधन के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए अकोला के दौरे पर आ रहे हैं। इस महत्वपूर्ण दौरे को लेकर भाजपा–राकांपा गठबंधन की ओर से जोरदार तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में 4 जनवरी को सुबह 10 बजे अकोला क्रिकेट क्लब मैदान में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा। इस जनसभा को सफल बनाने के लिए संगठन की ओर से व्यापक स्तर पर नियोजन किया गया है। करीब 300 कार्यकर्ताओं को अलग–अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

सभा की व्यवस्थाओं, प्रचार–प्रसार, भीड़ प्रबंधन, मंच संचालन और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।इस पूरे प्रचार अभियान और जनसभा की तैयारियां चुनाव प्रभारी विधायक रणधीर सावरकर के मार्गदर्शन में की जा रही हैं। वहीं पालकमंत्री एडवोकेट आकाश फुंडकर, सांसद अनुप धोत्रे, विधायक वसंत खंडेलवाल, विजय अग्रवाल, जयंत मसणे और संतोष शिवरकर सहित कई वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में कार्यकर्ता पूरी ताकत से जुटे हुए हैं। भाजपा–राकांपा गठबंधन की यह विशाल जनसभा चुनावी दृष्टि से बेहद अहम मानी जा रही है। पार्टी नेताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी से कार्यकर्ताओं में नया उत्साह आएगा और गठबंधन के उम्मीदवारों को मजबूत जनसमर्थन प्राप्त होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here